Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Shreyas Iyer ने अचानक छोड़ी India A की कप्तानी, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम

Shreyas Iyer ने अचानक छोड़ी India A की कप्तानी, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम

Shreyas Iyer Left India A’s Captaincy: एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच भारत में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसके माध्यम से कई भारतीय अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से सीरीज शुरू होनी है।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दो अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधिकारिक वनडे मैचों के लिए भारत दौरे पर है। रेड बॉल गेम के लिए पहले ही इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल थे जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं इंडिया ए की कमान भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा रहा तो फिर उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, अय्यर पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे। उन्हें एक ही पारी खेलने का मौका मिला था। यह मैच ड्रॉ रहा था। अब इन दोनों टीमों के बीच लखनऊ में ही दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट आज से शुरू हो गया है लेकिन इसमें श्रेयस कप्तानी नहीं कर रहे हैं और ना ही वो खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच का हिस्सा क्यों नहीं हैं Shreyas Iyer?

Shreyas Iyer ने अचानक छोड़ी India A की कप्तानी, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया। इसी वजह से उनकी जगह टीम की कमान विकेटकीपर ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं। अय्यर के मैच से नाम लेने की असली वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें निजी कारणों से ऐसा किया है। उनके लखनऊ से मुंबई रवाना होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

एक साइट से बात करते हुए सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा,

“हां, श्रेयस अय्यर ब्रेक ले रहे हैं और मुंबई वापस लौट रहे हैं। उन्होंने चयनर्कताओं को बता दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा चार-दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, हालांकि, जब चयनकर्ता वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठक करेंगे तो वह मध्यक्रम में जगह बनाने की दौड़ में बने रहेंगे।”

लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में Shreyas Iyer को नहीं मिली है जगह

2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एकसमय मिडिल ऑर्डर का सॉलिड बल्लेबाज माना जा रहा था लेकिन फिर उनका करियर ग्राफ नीचे की तरफ चलता गया। इसमें खराब बल्लेबाजी फॉर्म और इंजरी की अहम भूमिका रही। श्रेयस को आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था।

इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। मौजूदा समय में वह सिर्फ एक फॉर्मेट वनडे में ही खेलते नजर आते हैं। टी20 टीम में श्रेयस को नहीं चुना जा रहा है। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनका टेस्ट से वनवास खत्म होगा या नहीं। अय्यर ने अभी तक 14 टेस्ट खेले हैं और 1 शतक व 5 अर्धशतक की मदद से 811 रन बनाए हैं।

FAQs

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट कब खेला था?
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था।
श्रेयस अय्यर के नाम टेस्ट में कितने शतक हैं?
श्रेयस अय्यर के नाम टेस्ट में सिर्फ 1 शतक है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में सूर्या ही रहेंगे कप्तान, लेकिन चेंज होगा उपकप्तान, ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!