Shreyas Iyer: क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल ऑक्शन का काउंडन शुरु होने वाला है। इस ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इस मेगा ऑक्शन में फैंस के चहेते ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) भी उतरेंगे, जिस पर सबकी नजरें रहेंगी।
इन खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन सी टीम इन खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करेगी लेकिन इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि केकेआर के विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से कोलकाता नाईट राइडर्स में शामिल हो सकते हैं।
केकेआर में Shreyas Iyer की वापसी!
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब पर मॉक ऑक्शन किया, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक बार फिर से केकेआर में वापसी करते देखा गया। इस मॉक ऑक्शन में केकेआर ने अय्यर को 9.5 करोड़ में खरीदा है।
बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था जोकि फैंस के लिए चौंका देने वाला था, जबकि श्रेयस ने इस आईपीएल सीजन केकेआर को ट्रॉफी भी जीताई।
केकेआर ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया
बता दें कि केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है। उनकी जगह टीम ने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है।
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आईपीएल 2025 के लिए 25-25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी भी उतरेंगे जिन पर फैंस और फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी। ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस मेगा ऑक्शन में रहेंगे। जहां दिल्ली की नजर आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस को अपने खेमे में लेने की कोशिश में होगी। वहीं इस साल इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी खुद को आईपीएल ऑक्शन के लिए रिस्टर कराया है। उन पर भी फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले हुआ बड़ा हादसा, इस दिग्गज के मुंह पर लगी बॉल, अब नहीं लेगा मैचों में हिस्सा