Shreyas Iyer vs Tilak Varma: भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों इंजर्ड हैं और इंजरी की वजह से वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज (New Zealand T20 Series) के लिए श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में शामिल किया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर तिलक समय पर रिकवर नहीं कर पाए तो श्रेयस हमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में भी नजर आ सकते हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के आंकड़े कैसे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक किस तरीके का प्रदर्शन किया हुआ है।
श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

31 साल के श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2023 तक खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 51 टी20 मुकाबले खेले थे, जिसकी 47 पारियों में उन्होंने 1104 रन बना रखे हैं। उन्होंने 30.6 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने 74 के बेस्ट स्कोर के साथ आठ अर्धशतक जड़ रखा है।
– Lost the BCCI Contract.
– Lost the spot in T20I team.
– Won the IPL as Captain in 2024.
– Won the SMAT as Captain in 2024.
– Finalist in IPL as Captain in 2025.
– Got the BCCI Contract.
– Back into the T20I team.THE STORY OF SHREYAS IYER IN T20I. 🫡 pic.twitter.com/R5XsaXZL9F
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2026
तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब तक उन्होंने कुल 40 मैच खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 1183 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.29 और स्ट्राइक रेट 144.09 का रहा है। इस दौरान तिलक ने 120 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और छह अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हार्वे की हुई टीम में एंट्री, बतौर बॉलिंग कंसल्टेंट T20 World Cup के लिए आएंगे भारत
Shreyas Iyer vs Tilak Varma
श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के हेड टू हेड टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो इसमें तिलक वर्मा का अप्पर हैंड नजर आ रहा है। क्योंकि तिलक बेहतरीन औसत और बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
तिलक ने इंडियन टीम के लिए टी20 में बीते कुछ समय में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह तेज बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ सूझबूझ भरी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, जिससे इंडियन टीम को फायदा हो रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि श्रेयस ऐसा नहीं कर सकते या उन्होंने नहीं किया है। अय्यर ने भी भारत के लिए जितने भी मुकाबले खेले हैं सब में अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया है। मगर ओवरऑल आंकड़े और इंपैक्ट के मामले में इस समय तिलक वर्मा को हम अय्यर से बेहतरीन कह सकते हैं।