टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला तेजी के साथ रन बरसा रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इन्होंने बेहद ही जरूरी पारी खेली है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बलेलबाज़ी की बदौलत ही टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Shreyas Iyer नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा!

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हवाले से यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कहा जा रहा है कि, श्रेयस अय्यर फाइनल मुकाबले के पहले अभ्यास करते हुए नेट्स में इंजर्ड हो गए हैं। अय्यर को निगल हुआ है और इन्हें तुरंत ही मैनेजमेंट के द्वारा मेडिकल टीम की देख-रेख में भेजा गया था और कहा जा रहा है कि, कई घंटे बीत जाने के बाद भी ये दर्द महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा अय्यर को रिप्लेस
अगर मैनेजमेंट के द्वारा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से वाशिंगटन सुंदर रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर के आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट और अधिक मजबूत हो जाएगी और इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर में एक और लेफ्ट हैंड बैटर का विकल्प मैनेजमेंट के पास आ जाएगा।
बेहद ही शानदार है अय्यर का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 69 मैचों की 64 पारियों में 48.22 की बेहतरीन औसत और 100.50 की स्ट्राइक रेट से 2797 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 22 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही करोड़ो में खेलेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड भी हो जायेगा मालामाल, जानें किसको कितनी मिलेगी प्राइज मनी