श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी निराशाजनक शुरुआत की है. अय्यर का बल्ला इस टूर्नामेंट के पहले मैच में नहीं चल सका.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ‘डी’ की कप्तानी श्रेयस को सौंपी थी. हालाँकि, वे पहले मैच में ही फेल हो गए और अपनी टीम को भी मुश्किल में डाल दिया.
Shreyas Iyer दलीप ट्रॉफी में हुए फेल
अय्यर (Shreyas Iyer) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वे अब दलीप ट्रॉफी में भी फेल हो गए हैं, जहां पर फिलहाल कोई भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज नहीं है. यही नहीं उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने ऑउट किया है, जिसने अब तक इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है.
अगर मुकाबले की बात करें तो इंडिया ‘सी’ के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस ने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र ९ रन बनाये. विपक्षी टीम के गेंदबाज विजयकुमार विषक ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच ऑउट कराया. अय्यर के ऑउट होते ही उनकी टीम भी मुश्किल में आ गई.
Shreyas Iyer का टेस्ट करियर हो सकता है समाप्त
अगर अय्यर का खराब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जारी रहा तो उनकी टीम इंडिया में जगह बननी भी बहुत मुश्किल हो जाएगी. यही नहीं अब उनका टेस्ट करियर भी समाप्त हो सकता है. श्रेयस पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
अय्यर को भारत की टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. बता दें कि श्रेयस इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी वजह से उन्हें दो टेस्ट मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया था.
खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी हो सकते हैं बाहर
दरअसल, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इसी महीने टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में अगर अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में अपनी जगह बनानी थी तो उन्हें दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना था लेकिन इस मैच की पहली पारी में वे ऐसा करने में नाकाम रहे.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी और अगर श्रेयस को जगह बनानी है तो उन्हें दूसरी पारी में एक बड़ी इनिंग खेलनी होगी.