इंजर्ड होने की वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भी मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन अब उनकी इंजरी पर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बता दिया है कि अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते हैं या फिर नहीं। तो आइए जानते हैं कि श्रेयस अय्यर पर क्या अपडेट आया है।
Shreyas Iyer की इंजरी पर आया अपडेट

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय इंजरी हुई थी। अय्यर को रिबकेज में इंजरी हुई थी और इस इंजरी की वजह से वह क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में शामिल हो जाएंगे।
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
Shreyas Iyer is fit to play in the ODIs, he has received the fitness certificate from BCCI CoE. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/Zy6Drjm8zF
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2026
मैच खेलकर साबित की फिटनेस
मालूम हो कि अभिषेक त्रिपाठी को सेंटर आफ एक्सीलेंस से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया जाए या नहीं इस प्रश्न बना हुआ था और अब उन्होंने एक मैच खेल अपनी फिटनेस भी साबित कर दी है। वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी भी खेली।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस जाहिर करने के साथ ही साथ एक मैच प्रैक्टिस भी कर ली, जिससे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Shreyas Iyer’s impressive Vijay Hazare Trophy average now stands at 6️⃣1️⃣.6️⃣ after his stellar knock of 8️⃣2️⃣ runs against Himachal Pradesh 💥🏏#ShreyasIyer #VijayHazareTrophy #MCA #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/8LEb4R0gBL
— InsideSport (@InsideSportIND) January 7, 2026
11 जनवरी को वडोदरा में होगा मैच
मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोटांबी में 11 जनवरी दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। दोनों टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बार फिर 50 ओवर फॉर्मेट में एक दूसरे के आमने-सामने हैं और दोनों की कोशिश रहेगी कि एक दूसरे को मात दें।
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कुल 10 मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 611 रन बना रखे हैं। इस दौरान अय्यर ने दो शतक और चार अर्धशतक जड़ रखा है।