Shreyas Iyer: टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर मैदान में वापसी करने को तैयार हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है। हालांकि, उससे पहले अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए श्रेयस प्रमुख घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को अभी लीग स्टेज में दो मैच खेलने हैं। इन्हीं मैचों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी खेलते नजर आएंगे और मुंबई की कप्तानी करेंगे। श्रेयस को शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शार्दुल ठाकुर की जगह इस वजह से बनाया गया मुंबई का कप्तान

अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वो इंजरी का शिकार हो गए और अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसी वजह से टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शेष दो लीग मैच के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। ये मुकाबले 6 और 8 जनवरी को होने हैं। इस टूर्नामेंट से पहले अगर श्रेयस अय्यर अनफिट ना हुए होते तो उन्हें ही कप्तान बनाए जाने की संभावना थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी इंजरी के कारण ऐसा नहीं हुआ।
अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कई सप्ताह तक रिहैब करने के बाद, फिट हो चुके हैं और भारतीय टीम में वापसी करने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। वैसे भी बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी भारतीय खिलाड़ियों को 2-2 मैच खेलने के लिए कहा है। अय्यर भी इस शर्त को मुंबई के आखिरी दो लीग मैच खेलकर पूरा कर लेंगे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा,
“एमसीए को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।”
नाकआउट स्टेज के लिए श्रेयस अय्यर के स्थान पर किसी अन्य को नियुक्त करना पड़ सकता है कप्तान
मुंबई ने अभी के लिए भले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बना दिया हो लेकिन अगर यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो जाता है तो फिर टीम का साथ छोड़ देगा। ऐसे में 12 जनवरी से विजय हजारे ट्रॉफी के नाकआउट स्टेज के लिए मुंबई को किसी अन्य को टीम की कमान सौंपनी पड़ेगी।
इसको लेकर एमसीए सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा,
“स्थिति स्पष्ट होने पर हम निर्णय लेंगे। शेष दो लीग मैचों में श्रेयस टीम की कप्तानी करेंगे।”
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अभी तक ऐसा रहा है मुंबई का प्रदर्शन
मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन इलीट ग्रुप सी में मौजूद है। अभी तक मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत व 1 में हार का सामना किया है। इस तरह टीम 16 अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और अगले राउंड में जाने के लिए अच्छी स्थिति में है। मुंबई को अपने शेष दो लीग मैच हिमाचल प्रदेश और पंजाब से खेलने हैं। ये मुकाबले जयपुर में ही खेले जाएंगे। देखना होगा कि इन दो मैचों में मुंबई की टीम अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कैसा प्रदर्शन करती है।
FAQs
विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर को किसकी जगह कप्तान बनाया गया है?
श्रेयस अय्यर को मुंबई की कप्तानी कितने लीग मैचों के लिए मिली है?
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम आई सामने, बुमराह, हार्दिक, केएल, कुलदीप….