Shreyas Iyer: भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ दिनो से क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने सफेद गेंद में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। लेकिन वनडे के साथ ही वह लाल गेंद के भी शानदार खिलाड़ी हैं।
उसके बाद वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में एक ऐसी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को खूब धोया था। उन्होंने इस मैच में 109 की स्ट्राइक रेट से 233 रन जड़े थे। तो आईए जानते हैं श्रेयस अय्यर की उस पारी के बारे में-
Shreyas Iyer ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक
भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में तूफानी पारियां खेली, जिसे देखने के बाद सभी उनके मुरीद हो गए थे।
अय्यर ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से शोर मचाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी सीजन 2024-25 में मुबंई के लिए खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने ओडिसा के खिलाफ खेलते हुए महज 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 9 छक्के आए थे। अय्यर की इस पारी ने उनकी टीम को जीत दिलाने में बेहद मदद की थी।
जानिए क्या था मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुबंई की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था। पिछले साल नवंबर में मुंबई और ओडिसा के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला गया। जिसमें ओडिसा ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मुबंई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाए थे। उसके बाद ओडिसा महज 285 के रन पर ही ऑलआउट हो गई।
ओडिसा ने फॉलो ऑन जारी रखा और दूसरी पारी में भी टीम 219 के आंकड़े पर ही सिमट गई और मुबंई ने मैच में 103 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में मुबंई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो ही शानदार देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में अफ्रीका की हो गई थू-थू, 5 मिनट में 120 गेंदों का खेल खत्म, पूरी टीम 7 रन पर ऑलआउट
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अय्यर के रन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का साल 2024 कई मायनो में काफी शानदार गया। उन्होंने उस साल अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सीजन 2024-2025 में आतिशी पारियां खेली हैं। उन्होंने 5 मैच की 7 पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी आया था।
श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर
अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो अय्यर ने अपने करियर में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इनकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। अब वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 70 वनडे मैच खेले हैं, जिनकी 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। वहीं 51 टी20 मैच में उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं। बता दें अय्यर के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले क्विंटन डी कॉक का बड़ा धमाका, KKR के बजाए अब राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए बरसाएंगे रन