Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रणजी में श्रेयस का ‘शेर’ अवतार, गेंदबाजों की उड़ी नींद, क्लासिकल बैटिंग कर खेली 233 रन की पारी

Shreyas' 'lion' avatar in Ranji, bowlers lost their sleep, played an inning of 233 runs with classical batting

Shreyas: इंडियन  क्रिकेट टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह केवल सीमित ओवरों के खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि लाल गेंद के क्रिकेट में भी उनका क्लास और अनुभव किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने के लिए काफी है। और आज हम ऐसी ही उनकी एक शानदार पारी के बारे में विस्तार से बात करने वाले है। 

क्लासिकल बैटिंग, आक्रामक अंदाज़

रणजी में श्रेयस का ‘शेर’ अवतार, गेंदबाजों की उड़ी नींद, क्लासिकल बैटिंग कर खेली 233 रन की पारी 1समय था रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन का। जिसमे अय्यर ने ओडिशा के खिलाफ जो धमाकेदार दोहरा शतक जड़ा, उसने ना सिर्फ विपक्षी टीम की नींद उड़ा दी, बल्कि चयनकर्ताओं को भी मजबूर कर दिया कि उन्हें टेस्ट टीम में फिर से गंभीरता से जगह दी जाए। बता दे श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 233 रन बनाए, वो भी महज 228 गेंदों में, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 109 रही—जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहद दुर्लभ होता है।

Shreyas iyer

बता दे उन्होंने इस शानदार पारी में 24 चौके और 9 छक्के लगाए, और अपनी तकनीक, टाइमिंग और टेम्परामेंट से हर किसी को प्रभावित किया। ऐसे में यह पारी सिर्फ एक स्कोर नहीं थी, बल्कि एक स्टेटमेंट थी—कि अय्यर अभी भी लंबा खेल सकते हैं, दबाव झेल सकते हैं, और जब जरूरत हो, तो क्लासिकल बैटिंग को भी आक्रामकता में बदल सकते हैं।

मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका

दरअसल, यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में ओडिशा के खिलाफ खेला गया था, जिसमें ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बता दे मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 602 रन बनाए, जिसमें श्रेयस अय्यर की यह दोहरी सेंचुरी निर्णायक साबित हुई। जवाब में ओडिशा की टीम पहली पारी में 285 रन और दूसरी पारी में 219 रन पर सिमट गई, और मुंबई ने मुकाबला 103 रन से जीत लिया था।

सिर्फ एक पारी नहीं, पूरा सीजन धमाकेदार

अय्यर का प्रदर्शन पूरे रणजी सीजन में लाजवाब रहा। उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ एक दोहरा शतक जड़ा, बल्कि कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकाल कर मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।

टेस्ट टीम से बाहर, लेकिन फॉर्म में टॉप क्लास

हालांकि अय्यर फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका घरेलू प्रदर्शन बार-बार यह बता रहा है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। चोट और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें टेस्ट से ब्रेक मिला था, लेकिन उन्होंने वापसी के लिए जो मेहनत की है, वह उनके आंकड़ों में साफ झलकती है। वहीं रिकार्ड्स की बात करे तो श्रेयस अय्यर अब तक 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 811 रन बना चुके हैं, जिसमें उनकी औसत 36.86 की है। वहीं, ODI में उनके नाम 70 मैचों में 2845 रन हैं, औसत 48.22 और 6 शतक व 17 अर्धशतक के साथ। T 20 में भी उन्होंने 1104 रन बनाए हैं।

106
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Also Read: 6,6,4,4,4,4..’, रणजी में रिंकू का धोनी वाला फिनिशर अवतार, गेंदबाज हुए लाचार, नंबर 6 पर आकर बनाए 163 रन

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!