Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन (कप्तान), रोहित, विराट, साईं, जुरेल, वरुण…. श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में कई वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम सेलेक्शन में जुटी  हुई है। आने वाले समय में टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। 

बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए खिलाड़ी लगभग-लगभग शॉर्टलिस्ट कर लिया है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम का कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। यह रोहत फैंस के बुरी खबर है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर जा सकती है Team India

Team India

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इस सीरीज के बीच भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अगस्त में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर हो सकती है। 

दरअसल भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने बांग्लादेश के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलाना खेलना था, लेकिन दोनो देशो के बीच बढ़े राजनीतिक तनाव के कारण इस सीरीज को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। अब उस स्लॉट में भारतीय श्रीलंका दौरे पर जा सकती है जिसमें दोनो टीमें वनडे सीरीज के लिए  भिड़ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा करने वाले जो रूट बने पहले खिलाड़ी, 148 साल तक नहीं हो पाया था ये

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

अगर यह सीरीज खेली जाती है तो इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है वहीं उनकी जगह टीम में युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

वैसे भी बीसीसीआई शुभमन गिल को ही भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देख रही थी। जिस कारण उन्हें पहले से ही रोहित शर्मा कप्तानी में लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया गया था। भले ही रोहित इस सीरीज में कप्तान नहीं होंगे लेकिन वह और बल्लेबाज विराट कोहली टीम का हिस्सा हो सकते हैं। दोनो बल्लेबाज चैंपियंस के बाद अब इस सीरीज में खेलते दिखेंगे। 

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें शुभमन गिल की अगुवाई में बोर्ड श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), साई सुदर्शन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल कर सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), साई सुदर्शन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BBL में खेलने वाले इस ऑल राउंडर को मिली कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!