Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। टीम दो टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है और तीसरा लॉर्ड्स के मैदान में खेल रही है। वहीं अब टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के बाद कई और बड़े मुकाबले खेलने हैं। इनमें से एक मुकाबला होने वाला है साउथ अफ्रीका के साथ। साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया को कुल दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
ये भी टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। वहीं अब इसको लेकर लगभग ये तय हो गया है कि 16 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ने वाली है और इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
कब होगा ये मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो ये मुकाबला नवंबर के महीने में होने वाला है। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी, यानी कि ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए घरेलू होने वाला है। पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच में खेला जाएगा।
ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है। वहीं दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा और ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। बता दें, टीम इंडिया के लिए ये दोनों मुकाबले बेहद खास होने वाले हैं क्योंकि टीम इंडिया घरेलू मैदान में इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।
गिल के हाथों में होगी कमान
वहीं इस घरेलू मुकाबले में अगर कप्तानी की बात करें तो टीम की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में होने वाली है। दरअसल, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को ही टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है और उम्मीद ये लगाई जा रही है कि इस पूरे WTC साइकिल में शुभमन गिल टीम की निगरानी करते हुए नजर आएंगे।
उनके साथ बतौर डिप्टी ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। बता दें, ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के कप्तान हैं और ये माना जा रहा है कि यही दो जोड़ी है जो पूरे WTC साइकिल को संभालने वाली है।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर होगा खत्म, साथी खिलाड़ी कंधे में उठाकर देंगे बधाई
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
वहीं इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू मैदान में कुछ पुराने चेहरे की वापसी हो सकती है, जिसमें से सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान का। बता दें, सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे से दूर रखा गया था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले घरेलू मैदान में उन्हें मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही इस टीम में अक्षर पटेल को भी मौका दिया जाएगा। बता दें, भारत की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है। ऐसे में टीम इंडिया अधिकतर स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलना पसंद करेगी। ऐसे में अक्षर पटेल को इस टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया जाएगा।
बता दें, अर्शदीप सिंह इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के साथ हैं, हालांकि उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इसके साथ इस टीम में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया जाने वाला है। इंग्लैंड दौरे पर ध्रुव टीम इंडिया के साथ हैं।
मुकाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफ़राज़ खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
चेतावनी – ये टीम संभावित है, अधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : 7 दिन बाद पाकिस्तान से होने वाले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, MI-CSK प्लेयर्स का दबदबा