Shubman Gill: भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है और वहां दोनो टीमों को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम के रवाना होने से पहले बीसीसीआई भारतीय टीम के नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान का ऐलान करेगी।
कप्तानी की रेस में सबसे आगे टीम के इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम चल रहा था। लेकिन इसी बीच एक बड़े फेर बदल होने की खबर है। कोच गौतम गंभीर गिल को कप्तान न बनाकर इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंप सकते हैं।
Shubman Gill के साथ हो सकता बड़ा धोखा
भारतीय टीम को कुछ दिनों में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। 20 जून से भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा जोकि 4 अगस्त तक खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई टीम के लिए नए कप्तान की तलाश में है। जिसके लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
हालांकि अब रिपोर्ट्स है कि कोच गौतम गंंभीर शुभमन गिल को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को इस पद के लिए देख रहे हैं। वह किसी अनुभवी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाना चहाते हैं। साथ ही गिल को टेस्ट क्रिकेट में अभी खुद को स्थापित करने की आवश्यकता है।
टेस्ट क्रिकेट में खुद को करें साबित
दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है। टेस्ट फॉर्मेट में गिल की प्लेइंग में जगह तक पक्की नहीं है जिस कारण कोच उन्हें कप्तान बनाने से पहले एक बार विचार जरूर करेंगे।
बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल पूरी सीरीज की प्लेइंग का हिस्सा तक नहीं थे। टेस्ट फॉर्मेट में गिल को मौका मिला है लेकिन अभी उन्होंने लाल गेंद में कुछ खास हासिल नहीं किया है। बता दें गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की 5 पारियों में केवल 93 रन ही बनाए थे।
यह भी पढ़ें: LSG vs SRH, DREAM 11 TEAM IN HINDI: 5 करोड़ रूपये जीता सकती आपकों ये फैंटेसी टीम, कर देगी रातोंरात मालामाल
गंभीर इस खिलाड़ी को बना सकते टीम इंडिया का नया कप्तान
कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिस खिलाड़ी को टेस्ट टीम का कप्तान बना सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है। कोच बुमराह के अनुभव को देखते हुए उन्हें ही यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा के बाद एक जसप्रीत बुमराह ही हैं जोकि टीम में कप्तानी पद के लिए सबसे काबिल और अनुभवी खिलाड़ी हैं।
साथ ही बुमराह अब पुरी तरह से फिट भी हैं, इसलिए बीसीसीआई बुमराह की ओर कप्तानी के लिए देख सकती है। बताते चले कि बुमराह ने इससे पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली है। फैंस भी यही चाहते हैं कि बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान बने।
Bumrah को मिल रहा दिग्गजों का समर्थन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टेस्ट कप्तान बनते केवल फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट के कई दिग्गज भी देखना चाहते हैं। बुमराह को कई दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है। अगर वोटिंग के आधार पर देखा जाए तो बुमराह गिल से आगे निकल चुके हैं। क्रिकेट के कई दिग्गज टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह का नाम सुझा चुके हैं। जिसमें सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर और आर अश्विन शामिल हैं। अब इस लिस्ट में दिग्गज इशांत शर्मा भी शामिल हो चुका है।
यह भी पढ़ें: “हम हर स्थिति से जीत सकते हैं” राजस्थान के खिलाफ कैसे पंजाब ने पलटी बाजी, श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय