Shubman Gill: वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में काफी योगदान था। गिल ने टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच में ही शतक जड़ा था। हालांकि उसके बाद कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने अपनी फिल्डिंग से टीम को सपोर्ट किया।
गिल ने कई बार टीम के लिए काफी यादगार और महत्वपूर्ण पारियां खेले हैं। आज हम उन पारियों में से ही एक बारी के बासे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ते हुए कोहराम मचा दिया था। उन्होंने उस मैच में 208 रनों की पारी खेली थी।
Shubman Gill ने ODI में जड़ा दोहरा शतक
शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है। जब गिल क्रीज बल्लेबाजी करते हैं तो दुनिया भर के गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं। गिल भी कोहली की राह पर चलते हुए गेंदबाजो के अंदर अपना खौफ पैदा कर रहे हैं।
बता दें गिल ने जनवरी 2023 में गिल ने दोहरा शतक जड़ा था। यह कारनामा गिल ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने उस वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 50 ओवर के इस मैच में 149 गेंदो का सामना करते हुए 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए थे।
भारत के पक्ष में रहा मैच
दरअसल यह मुकाबला साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। जिसमें शुभमन गिल ने अकेले ही 208 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी की टीम 337 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और मैच को भारत ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं गिल
बता दें खबर है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान में कुछ बदलाव हो सकता है। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां से वह कभी भी अपने करियर का अंत कर सकते हैं।
बीसीसीआई (BCCI) उससे पहले ही टीम की कमान नए कप्तान के हाथों में सौंप सकती है। जिसमें सबसे आगे शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम है। उम्मीद जताई जा रही है कि गिल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक के बाद अब इस 6.25 करोड़ी खिलाड़ी को बैन करने जा रही BCCI