Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन (कप्तान), पंत (उपकप्तान), करुण, बुमराह, अभिमन्यु…अगस्त में श्रीलंका से होने वाले 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Shubman (captain), Pant (vice-captain), Karun, Bumrah, Abhimanyu... 17-member Team India appeared for the 2nd Test against Sri Lanka in August.

Team India – आपको बता दे अगस्त 2026 में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलने जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा होगी। बता दे यह सीरीज श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली जाएगी, जहां स्पिन और टेम्परामेंट दोनों की कड़ी परीक्षा होती है।

ऐसे में इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड लगभग तय माना जा रहा है और इसमें कुछ नए चेहरे के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कौन है ये चेहरा आइये जानते है।  

शुभमन गिल होंगे कप्तान, पंत संभालेंगे उप-कप्तानी

Team Indiaदरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन कप्तानी कर चुके शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। बता दे उन्होंने न सिर्फ बतौर कप्तान रणनीतिक समझ दिखाई, बल्कि बल्लेबाजी में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन कर खुद को इस जिम्मेदारी के लायक साबित किया है।

Also Read : संजू सैमसन ने छोड़ा करोड़ों का ऑफर, KKR-CSK को मना कर IPL 2026 से पहले थामा इस टीम का हाथ

इसके अलावा लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके ऋषभ पंत को उप-कप्तान की भूमिका दी जा सकती है। क्यूंकि विकेट के पीछे उनकी फुर्ती और बल्ले से आक्रामक शैली, खासकर उपमहाद्वीप की पिचों पर, टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

इसके अलावा इस सीरीज में करुण नायर को भी इस सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है। याद दिला दे 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में उनकी वापसी हुई थी। जिसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मौका दिया जा सकता है।

क्यूंकि मिडिल ऑर्डर में उनकी तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी श्रीलंकाई स्पिनर्स के खिलाफ कारगर हो सकती है। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, ओपनिंग विकल्प के रूप में यशस्वी जायसवाल या केएल राहुल के साथ मैदान में उतर सकते है। 

अनुभवी गेंदबाजों पर होगा भरोसा

अब गेंदबाजी विभाग की बात करे तो टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर सकते है, जो अब पूरी तरह फिट और लय में हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज और युवा आकाशदीप सिंह को मौका मिल सकता है। साथ ही आकाशदीप ने हालिया घरेलू और इंडिया ए टूर में बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।

स्पिन ऑलराउंडर्स की भूमिका अहम

वहीं श्रीलंका की पिचों पर स्पिनर्स की भूमिका निर्णायक होती है, इसलिए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिन ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है। बता दे जडेजा के पास अनुभव है और सुंदर नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम हैं। इनके साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी टीम का हिस्सा बन सकते है। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन।

नोट: श्रीलंका खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

Also Read : वरुण, मयंक यादव, केएल, पाटीदार, रोहित (कप्तान)…ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!