Team India Squad For Sri Lanka Test Series: भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2022 में खेली गई थी। उसमें इंडिया ने जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट सीरीज होने जा रही है।
यह टेस्ट सीरीज अगस्त के महीने में होने वाली है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी हमें श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं।
श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल अगस्त के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (World Test Championship 2025-27) साइकिल के अंदर श्रीलंका की टीम के साथ उसके घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के साथ 2023-25 WTC साइकिल में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली थी। इस वजह से इस सीरीज का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है और इसके लिए भारत की टीम में कई धुरंधरों को मौका मिलने वाला है।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत करते नजर आ सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि इस समय इंडियन टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर है। पंत इस समय उपकप्तान और गिल कप्तान का पदभार संभाल रहे हैं और दोनों की अगुआई में भारत हाल ही में इंग्लैंड के घर सीरीज ड्रॉ करा कर आ रही है। ऐसे में काफी आसार हैं कि आने वाले सीरीजों में भी भारत को यही दोनों लीड करते नजर आ सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज (India vs Sri Lanka Test Series) के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल के और उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को मौका दे सकती है।
हालांकि अगर उस दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है या किसी अन्य कारणवश मौजूद नहीं रह सका तो उसके जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकता है।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही टीम का ऐलान किए जाने के आसार हैं।