शुभमन गिल को भी अचानक लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह होंगे भारतीय टीम के अब नए उपकप्तान 1

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसी वजह से उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया कप कप्तान नियुक्त किया था.

गिल ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण कई बार दिया है और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. शुभमन ने अपने वनडे करियर में एक दोहरा शतक लगाया है और इसी वजह से बड़े-बड़े दिग्गज उन्हें क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill को बनाया गया है टीम इंडिया का उपकप्तान

दरअसल, BCCI ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा की और इसमें टी-20 टीम का कप्तान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बनाया गया और उपकप्तानी की जिम्मेदारी गिल को सौंपी गई है.

तो वहीं वनडे श्रृंखला की कप्तानी रोहित शर्मा सँभालते हुए नजर आएंगे और इस श्रृंखला के लिए भी गिल को ही उपकप्तान बनाया गया है लेकिन वे सिर्फ श्रीलंका दौरे पर ही टीम के उपकप्तान होंगे और आने वाले समय में उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उपकप्तान होंगे.

Jasprit Bumrah होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान

शुभमन गिल को भी अचानक लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह होंगे भारतीय टीम के अब नए उपकप्तान 2

बता दें कि टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी भले टी-20 और वनडे में गिल को सौंपी गई है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से उन्हें इस प्रारूप में उपकप्तान नहीं बनाया जा सकता है और बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जसप्रीत (Jasprit Bumrah) इससे पहले भी टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टीम की अगुवाई की थी.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है अगली टेस्ट सीरीज

दरअसल, भारत को अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल सितम्बर में खेलनी है और इसमें दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस श्रृंखला की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा. बता दें कि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हार्दिक पांड्या हुए बाहर! इस वजह से अब टीम इंडिया में देखना तक नहीं चाहते रोहित-गंभीर