Shubman Gill’s Water Purifier Worth Rs 3 lakh: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला होल्कर स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें इंदौर पहुँच चुकी हैं और अभ्यास सत्र भी किए। हालांकि, मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल खास वजह से चर्चा में आ गए हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) के चर्चा में आने का विषय खास वाटर प्यूरीफायर है, जिसे वो इंदौर ले गए हैं। इस प्यूरीफायर की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। माना जा रहा है कि गिल इंदौर में दूषित जल संकट को देखते हुए गिल ने यह कदम उठाया है।
दूषित जल संकट को देखते हुए खास वाटर प्यूरीफायर लेकर शुभमन गिल (Shubman Gill) पहुंचे इंदौर!

दरअसल, इंदौर में कुछ समय से दूषित जल संकट का प्रकोप देखने को मिला है और इसकी वजह से 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत को भी इसी शहर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया फाइव स्टार होटल में जरूर रुकी हुई है लेकिन कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहे हैं। इसी वजह से वो अपने साथ 3 लाख रुपये की कीमत वाला वाटर प्यूरीफायर लाए हैं, जिसकी खासियत यह है कि आरओ-ट्रीटेड और पैकेटबंद बोतलबंद पानी को भी दोबारा से प्यूरीफाई कर सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस प्यूरीफायर को अपने कमरे में रखा है और इसके बारे में होटल के स्टाफ को भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, गिल दूषित जल संकट के कारण ही अलग से प्यूरीफायर लाए हैं, ऐसा पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। टीम इंडिया के मैनेजर ने भी इस बात से इनकार कर दिया है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) की हुई फॉर्म में वापसी
खराब फॉर्म के कारण, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड से ड्रॉप होने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) वापस अपने रंग में धीरे-धीरे आ रहे हैं। गिल के बल्ले से कुछ समय से व्हाइट बॉल में रन नहीं आ रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में लगातार अर्धशतक बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। अब उनके फैंस को यही उम्मीद होगी कि इंदौर में भारतीय कप्तान बड़ी पारी खेलें और शतक लगाएं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 71 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी। वहीं, इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में गिल के बल्ले से 53 गेंदों में 56 रन आए।
इंदौर में भारतीय टीम का जबरदस्त रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पलटवार किया और सीरीज बराबर कर ली। इसी वजह से तीसरे मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा हो गई है। भारत का पूरा प्रयास होगा कि तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया जाए और ऐसा होने की पूरी संभावना जताई जा सकती है, क्योंकि इंदौर में उसका वनडे रिकॉर्ड शानदार है।
भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक 7 वनडे खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इस दौरान एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने जीता है। इसी वजह से फैंस को उम्मीद है कि भारत अपना जोरदार रिकॉर्ड बरकरार रखेगा और न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।
FAQs
शुभमन गिल के वाटर प्यूरीफायर की कीमत क्या है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर वनडे कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ीं, ICC अधिकारी का वीज़ा रद्द होने से खड़ा हुआ नया विवाद