Shubman Gill Biography in Hindi
Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल की जीवनी (Shubman Gill Biography):

शुभमन गिल, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने कम उम्र में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. जबकि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं. 24 वर्षीय गिल ने अपने खेल और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है. वह 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं. 

शुभमन गिल का जन्म और परिवार (Shubman Gill  Birth and Family):

Shubman Gill Family
Shubman Gill Family

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. उनके पिता लखविंदर सिंह खेती करते हैं. उनकी माता कीरत सिंह है. शुभमन की एक बहन शहनील गिल है. शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी. शुभमन के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने इसके बजाय गिल को एक अच्छे क्रिकेटर बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने बेटे की क्रिकेट खेलने की क्षमता को देखा तो वे उसे क्रिकेटर बनाने में लग गए.

शुभमन गिल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Shubman Gill  Biography and Family Details):

शुभमन गिल  का पूरा नाम शुभमन गिल
उपनाम शुभी
शुभमन गिल का डेट ऑफ बर्थ 8 सितंबर 1999
शुभमन गिल का जन्म स्थान फाजिल्का, पंजाब
शुभमन गिल की उम्र 24 साल
शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर गिल
शुभमन गिलकी माता का नाम कीरत गिल
शुभमन गिल का बहन शहनील गिल
शुभमन गिल की वैवाहिक स्थिति अविवाहित

शुभमन गिल  का लुक (Shubman Gill’s looks)

रंग गोरा 
आखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच
वजन 62 किलोग्राम

शुभमन गिल की शिक्षा (Shubman Gill’s Education):

पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से शुभमन गिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. शुभमन गिल ने बारहवीं तक पढ़ाई की है. क्रिकेट में उनकी अधिक रुचि को देखते हुए उनके पिताजी ने उनका क्रिकेट कोचिंग सेंटर में दाखिला करवाया था. जहां उन्होंने क्रिकेट में प्रशिक्षण लिया और अपने खेल को बेहतर बनाय.

शुभमन गिल का शुरुआती क्रिकेट करियर:

शुभमन गिल जब महज 8 साल के थे, तब इनके पिता इनको लेकर मोहाली चले गए. उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम के पास एक मकान किराये पर लिया और शुभमन को पास में ही एक क्रिकेट एकडेमी में भर्ती कराया, ताकि वह अपने खेल को सुधार सके. शुभमन ने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरू कर दिया और शानदार बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब की अंडर-16 टीम में जगह बनाई. विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपने अंडर-19 डेब्यू पर ही गिल ने नाबाद दोहरा शतक लगाया. 2014 में पंजाब के अंतर-जिला अंडर-16 टूर्नामेंट में उन्होंने 351 रन बनाए और निर्मल सिंह के साथ 587 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. बाद में वे पंजाब की अंडर-19 टीम में भी चुने गए. जहां उन्हें हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भी सीखने का अवसर मिला. 

शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट करियर (Shubman Gill Domestic Career):

25 फरवरी 2017 को, शुभमन गिल ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम के खिलाफ पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की. गिल ने अपने पहले लिस्ट ए मैच में सिर्फ 11 रन बनाए. इसके बाद गिल ने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 27 नवंबर 2017 को बंगाल के खिलाफ पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास में पदार्पण किया. उन्होंने इस मुकाबले में 63 रन की शानदार पारी खेली. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक जड़ दिया. शुभमन की इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला.

2018 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया. पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.  अक्टूबर 2019 में 2019-20 देवधर ट्रॉफी में गिल को भारत सी टीम का कप्तान बनाया गया. नवंबर 2019 में, उन्होंने सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर एक टीम का नेतृत्व किया.

शुभमन गिल का आईपीएल करियर (Shubman Gill IPL Career):

Shubman Gill IPL Career
Shubman Gill IPL Career

शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. उस सीजन KKR ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. गिल ने 2018 आईपीएल में 203 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने गिल पर 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर टीम में शामिल कर लिया. गुजरात टाइंटस के लिए खेलते हुए शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. 

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shubman Gill International Career):

शुभमन गिल ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और 2019 में उन्हें भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट टीम में खेलने का मौका मिल गया. 31 जनवरी 2019 को शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. हालांकि, गिल उस मैच में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद 26 दिसंबर 2020 को गिल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. मेलबर्न में खेले गए उस मैच में शुभमन गिन ने पहली पारी में 45 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 35 रन बनाए थे.

वहीं, 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 19 चौके जड़े. इस पारी से शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. गिल ने सिर्फ 23 साल की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही युवा बल्लेबाज ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 24 साल के उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी.

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shubman Gill International Debut):

  • वनडे डेब्यू – 31 जनवरी 2019, न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू- 26 दिसंबर 2020, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 03 जनवरी 2023, श्रीलंका के खिलाफ

शुभमन गिल का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Shubman Gill Career Summary):

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक चौके छक्के
टेस्ट (Test) 25 46 1492 128 35.52 59.37 4 0 6 170 24
वनडे (ODI) 44 44 2271 208 61.37 103.46 6 1 13 254 52
टी20I (T20) 14 14 335 126* 25.76 147.57 1 0 1 31 16
आईपीएल (IPL) 91 88 2790 129 37.7 134.07 3 0 18 419 47

शुभमन गिल रिकॉर्ड लिस्ट (Shubman Gill Records List):

Shubman Gill
Shubman Gill Records
  • 2018-19 रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल पांच मैचों में 728 रन बनाकर पंजाब के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बने.
  • अक्टूबर 2019 में, गिल को 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम का कप्तान नियुक्त किया.
  • शुभमन गिल, नवंबर 2019 में टूर्नामेंट में किसी टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए. 2009–10 के टूर्नामेंट में वह 20 साल और 57 दिन के थे और 21 साल 124 दिन के विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • जनवरी 2023 में, शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह वर्तमान में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं.
  • शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
  • 1 फरवरी 2023 को, गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 126 रन बनाकर टी20ई में भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.
  • वनडे क्रिकेट में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. 

शुभमन गिल की पसंद और नापसंद (Shubman Gill’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा हीरोइन रश्मिका मंदाना 
पसंदीदा हीरो ऋतिक रोशन
पसंदीदा फिल्म ज्ञात नहीं
पसंदीदा खाना  बटर चिकन
पसंदीदा फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना
पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी
टीम के खिलाफ खेलना पसंद ऑस्ट्रेलिया

शुभमन गिल नेटवर्थ (Shubman Gill Networth):

Shubman Gill Net worth
Shubman Gill Net worth

शुभमन गिल की आय मुख्य रूप से बीसीसीआई अनुबंधों, आईपीएल अनुबंधों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट के तहत ग्रेड बी खिलाड़ियों में शामिल शुभमन गिल को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें प्रति मैच फीस भी मिलती है. वहीं आईपीएल से कमाई की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2023 में भी उन्हें इतनी ही रकम में रिटेन किया गया था.

इसके अलावा शुभमन गिल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. गिल CEAT, Nike, Fiama, Gillette जैसे अन्य लोकप्रिय ब्रांडो से जुड़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि, शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये है.

शुभमन गिल का कार कलेक्शन (Shubman Gill Car Collection):

शुभमन गिल को भारत की ओर से खेलते लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन उनकी लाइफ स्टाइल अक्सर चर्चाओं में रहती है. शुभमन गिल को क्रिकेट के अलावा लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद हैं. गिल के कलेक्शन में सबसे महंगी कार Range Rover Velar है, जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गिल के गैराज में Mahindra Thar समेत कई अन्य कारें मौजूद हैं. 

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव

शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड (Shubman Gill’s Girlfriend): 

Shubman Gill Girlfriend
Shubman Gill Girlfriend

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, सारा को डेट कर रहे हैं. लेकिन वह कौन सी सारा है, जिसे गिल डेट कर रहे हैं ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और सैफ अली खान की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान दोनों का नाम गिल के साथ जोड़ा जा चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं. साथ ही सारा ने कई मौकों पर गिल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा भी की है. 

वहीं, साला अली खान की बात करें तो, शुभमन गिल और सारा अली खान के डिनर आउट के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे दोनों की डेटिंग की चर्चा हो रही है. फैंस का मानना है कि सारा अली खान और शुभमन गिल एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चूका है.

शुभमन गिल को मिलने वाले ऑवार्ड (Shubman Gill Awards): 

2018 U19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 
2019 आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
2023 क्रिकेटर ऑफ द इयर

शुभमन गिल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Shubman Gill Interesting Facts):

  • शुभमन गिल न ही धूम्रपान करते है और न ही शराब पीते है.
  • शुभमन गिल बचपन में अपने खेत में क्रिकेट खेला करते थे और खेत के मजदूर उन्हें गेंदबाजी किया करते थे.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह ने प्रैक्टिस के लिए अपने खेत में एक क्रिकेट मैदान और खेलने के लिए एक टर्फ पिच बनाई थी, वह गांव के लड़कों को शुभमन का विकेट लेने के लिए चुनौती देते और अगर वे सफल होते तो वह उन्हें इसके लिए 100 रुपये इनाम दिया करते थे.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन अपना सपना पूरा नहीं कर सके. शायद यही वजह रही कि उन्होंने शुभमन को एक क्रिकेटर बनाने का फैसला किया.
  • शुभमन गिल को कुत्तों के प्रति बहुत लगाव है. उन्होंने एक कुत्ता भी पाल रखा है. जिसकी तस्वीरें आये दिन वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
  • बचपन में शुभमन गिल की रुचि क्रिकेट के साथ-साथ खेती में भी थी. उनके पिता के अनुसार, वे आज भी अपने गांव में खेती करना चाहते हैं.
  • शुभमन के पिता लखविंदर सिंह के अनुसार शुभमन को 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट का शौक हैं, उस उम्र के बच्चे खिलौनों से खेलते हैं लेकिन शुभमन ने कभी ऐसी चीज़ें नहीं मांगी बजाये इसके बचपन में वह बल्ले और गेंद को साथ लेकर सोया करते थे.
  • शुभमन गिल, विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं. गिल बचपन से ही कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखा और तब से ही वह कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. 

शुभमन गिल की पिछली 10 पारियां (Shubman Gill’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट रन तारीख
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 110 07 मार्च 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 38 & 52* 23 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 0 & 91 15 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 34 & 104 02 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 23 & 0 25 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I 23 11 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 36 & 10 03 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 2 & 26 26 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I 8 14 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I 0 12 दिसंबर 2023

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको शुभमन गिल का जीवन परिचय (Shubman Gill Biography in Hindi ) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. शुभमन गिल का जन्म कब हुआ था?

A. 8 सितंबर 1999

Q. शुभमन गिल का जन्म कहां हुआ था?

A. फाजिल्का, पंजाब

Q. शुभमन गिल की बहन का नाम क्या है?

A. शहनील गिल

Q. शुभमन गिल की उम्र कितनी है?

A. 24 साल

Q. शुभमन गिल की पत्नी कौन है?

A. शुभमन गिल की अभी शादी नहीं हुई हैं. 

Q. शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन है?

A. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं.

Q. शुभमन गिल के दोहरे शतक कितने है?

A. एक

Q. शुभमन गिल की संपत्ति कितनी है?

A. लगभग 32 करोड़ रुपये.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य