भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने सभी को प्रभावित किया है। इसके साथ ही बल्ले के साथ भी ये लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं और सभी समर्थक इनकी बल्लेबाजी को खूब इन्जॉय करते हैं।
हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन किया है। इन्होंने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 38 गेदों में 76 रनों की
बेहतरीन पारी खेली है। इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) आउट होने के बाद अंपायर्स के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाई दिए हैं और इनके इस रवैये को देख कर समर्थक भी हैरान हो गए हैं।
Shubman Gill की हुई अंपायर्स के साथ बहस
Shubman Gill clashed with the umpire without any reason, was completely run out, this rule of cricket made everything clear
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रनआउट हो गए और आउट होने के बाद ये अंपायर्स के साथ बहस करते हुए दिखाई दिए। गिल का मानना था कि, बॉल और स्टंप के बीच टक्कर होने के पहले ही कीपर के हाथ स्टंपस से टकरा गए थे। लेकिन अंपायर्स का मानना था कि, पहले बॉल स्टंप पर लगी है और उसके बाद स्टंप में कीपर का हाथ टकराया है। बाउंड्री लाइन को पार करने के बाद गिल ने अंपायर्स से मुलाकात की और इन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
कमेंट्री के दौरान दीप दास गुप्ता ने गिल के रन आउट पर कहा कि मेरा मानना है कि बॉल ने फ्लिक नहीं किया, सीधा स्टंप पर लगी है, बॉल दिशा बदलकर स्टंप पर लगी है और अंपायर का फैसला सही है। pic.twitter.com/mKc9DkqC2k
शुभमन गिल के होने के निर्णय का समर्थन कमेंट्री कर रहे दीपदास गुप्ता ने भी किया है। गुप्ता के अनुसार, बॉल गिरने के बाद सीधे स्टंप पर लगी है और इसके बाद कीपर का हाथ विकेट से टकराया है। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि, थर्ड अंपायर माइकल गॉफ के अनुसार भी गेंद सीधे ही विकेट पर लगी है और इसी वजह से ही इन्हें आउट करार दिया गया है।
आईपीएल 2025 में आग उगल रहा है Shubman Gill का बल्ला
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में 51.66 की औसत और 162.02 के स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।