Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ख़राब रही और कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. जिसके बाद टीम इंडिया के उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर शतक जड़ा और उसके साथ ही शुभमन गिल ने इंडियन क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया.

शुभमन गिल ने 50 वनडे में ही छुआ 2500 रनों का आंकड़ा

Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के वनडे फॉर्मेट के उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद के मैदान पर अपने वनडे करियर में 2500 रनों का आंकड़ा छू लिया है. उससे भी खास बात यह है कि शुभमन गिल ने इस आंकड़े को छूने के लिए महज 50 वनडे मुकाबले का समय लिया है. जिसके बाद अब शुभमन गिल वनडे (ODI) क्रिकेट में इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. वनडे क्रिकेट में 50 मुकाबले के बाद शुभमन गिल ने इस फॉर्मेट में 60 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2587 रन बना लिए है.

अहमदाबाद में शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदबाद के मैदान पर जारी मुकाबले में 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. अपनी उस 112 रनों की पारी में शुभमन गिल ने 14 चौके और 3 छक्के की मदद से महज 17 गेंदों पर 74 रन बना दिए थे. शुभमन गिल की इसी पारी के बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है.

इंग्लैंड वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने जड़े 259 रन

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में खेले 3 मुकाबले में 86.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए है. शुभमन गिल ने इस वनडे (ODI) सीरीज में 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है. शुभमन गिल के इसी प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में अभी 2-0 से अजेय बढ़त भी बनाई हुई है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी जाने वाला टीम इंडिया का दल पूरी तरह बदला, अब 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, सिराज-दुबे की भी एंट्री