Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill): एक पुरानी कहावत है कि, जब समय खराब रहता है तो फिर ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। ठीक यही पूरा घटनाक्रम हुआ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ। टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पूरी तरह से फेल हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली असफलता के बाद अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि, गिल ने यह फैसला भारतीय टीम में अपनी जगह बचाने के लिए किया है।

Shubman Gill ने किया बड़ा फैसला

शुभमन गिल को सताया टीम इंडिया से बाहर होने का डर, आनन-फानन में लिया ये बड़ा फैसला 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे मे यह खबर आई है कि, अब इन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बचाने के लिए हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल ने अब रणजी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है और इन्होंने अपनी उपलब्धता के संबंध में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से बातचीत भी कर ली है और ये अब जल्द ही रणजी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस दिन कर सकते हैं रणजी में वापसी

शुभमन गिल (Shubman Gill) के हवाले से यह खबर आई है कि, ये अब पंजाब की रणजी टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये 23 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बीसीसीआई ने अब सभी खिलाड़ियों को यह हिदायत दी थी कि, अब सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है नहीं तो फिर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में मौका मिल पाना मुश्किल है।

कुछ इस प्रकार का रहा है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 60 मैचों की 105 पारियों में 47.16 की औसत से 4481 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 मर्तबा शतकीय और 19 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – मात्र 16 साल की उम्र में चमकने जा रही राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सीरीज में कर सकते डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...