Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Shubman Gill को Rohit-Virat के साथ बैटिंग करना पसंद नहीं, इस नौसिखिये बल्लेबाज को बताया फेवरेट पार्टनर

Shubman Gill does not like to bat with Rohit-Virat, told this novice batsman as his favorite partner.

Shubhman Gill – दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार शुभमन गिल (Shubhman Gill) इस वक्त एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं और उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। गिल ने यूएई (UAE) के खिलाफ पहले मैच में 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाने में योगदान दिया। लेकिन अब असली टेस्ट उनका पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में होने वाला है, जो 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेकिन, मैच से ठीक पहले गिल (Shubhman Gill) ने एक रैपिड-फायर सेशन में अपनी निजी जिंदगी और क्रिकेटिंग पसंद-नापसंद का खुलासा किया। इस दौरान उनका एक जवाब सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। क्या है जवाब आइये जानते है। 

गिल ने अभिषेक शर्मा को बताया फेवरेट पार्टनर

Team India's squad will be something like this for the T20 series against New Zealand from 26th, Surya, Gill, Sanju, Bumrah.....आपको बता दे रैपिड-फायर सेशन में जब शुभमन गिल (Shubhman Gill) से पूछा गया कि वह किस साथी खिलाड़ी के साथ हमेशा बैटिंग करना पसंद करेंगे, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था।  क्यूंकि कई लोगों को लगा कि गिल का जवाब रोहित शर्मा या विराट कोहली होगा।

Also Read – एशिया कप 2025 के बीच टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, महामुकाबले से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

लेकिन गिल (Shubhman Gill) ने बिना झिझक कहा – अभिषेक शर्मा। गिल और अभिषेक ने घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 स्तर पर कई साझेदारियां की हैं। लिहाज़ा, दोनों खिलाड़ियों के बीच की बॉन्डिंग मैदान पर भी साफ दिखाई देती है। गिल (Shubhman Gill) ने माना कि अभिषेक के साथ बैटिंग करना आसान हो जाता है क्योंकि वह दबाव कम कर देते हैं और रन बनाना तेज हो जाता है।

एबी डिविलियर्स का शॉट कॉपी करना चाहते हैं गिल

साथ ही बता दे शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपनी पसंद और प्रेरणाओं के बारे में भी खुलकर बातें की। और तो और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी बल्लेबाज का एक शॉट अपनी बैटिंग में शामिल करना हो, तो वह एबी डिविलियर्स का फेमस स्कूप शॉट होगा। यह बताता है कि गिल (Shubhman Gill) न सिर्फ क्लासिकल बल्लेबाज हैं बल्कि आधुनिक शॉट्स सीखने और आज़माने की भी चाह रखते हैं।

सबसे कठिन गेंदबाज – जेम्स एंडरसन

गिल (Shubhman Gill) ने यह भी स्वीकार किया कि अब तक का सबसे कठिन गेंदबाज जिसे उन्होंने फेस किया है, वह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। क्यूँकि एंडरसन की लाइन और लेंथ इतनी सटीक होती है कि उन्हें खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

क्रिकेट के बाहर के राज

वहीं रैपिड-फायर में गिल (Shubhman Gill) ने अपने क्रिकेट से बाहर के कुछ राज भी खोले। उन्होंने बताया कि वह हर टूर्नामेंट में नौ बल्ले लेकर चलते हैं। मैदान पर उतरने से पहले वह अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट सुनना नहीं भूलते। और यही उनका रूटीन उन्हें जोन में लेकर जाता है। इसके अलावा गिल (Shubhman Gill) ने अपने चीट मील्स के बारे में भी बताया। उन्हें पैनकेक, बटर चिकन और दाल मखनी खाना बेहद पसंद है। लिहाज़ा, यह सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं।

विराट और सचिन है असली प्रेरणा

हालांकि गिल (Shubhman Gill) ने पार्टनर के तौर पर अभिषेक शर्मा का नाम लिया, लेकिन जब बात क्रिकेटिंग आइडल्स की आई, तो उन्होंने कहा कि उनके बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर थे, जो उनके पिता के भी फेवरेट खिलाड़ी रहे। वहीं, गिल (Shubhman Gill) ने यह भी माना कि उनके करियर को नई दिशा देने और निरंतर मेहनत की प्रेरणा देने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं।

नतीजा

शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी साफगोई और ईमानदार जवाबों से भी फैंस का दिल जीतना जानते हैं। हालांकि उन्होंने रोहित और विराट (Rohit-Virat) जैसे दिग्गजों को पार्टनर के रूप में नहीं चुना, लेकिन अभिषेक शर्मा को अपना फेवरेट बताकर उन्होंने एक मजबूत संदेश दिया है – कि उनके लिए बॉन्डिंग और कम्फर्ट ज्यादा मायने रखता है।

लिहाज़ा, अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के महामुकाबले में गिल (Shubhman Gill) का बल्ला क्या कमाल दिखाता है।

Also Read – Australia के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए Team India घोषित, साई, जुरेल, कृष्णा, अभिमन्यु….

FAQs

शुभमन गिल ने किसे अपना फेवरेट बैटिंग पार्टनर बताया?
शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर बताया।
शुभमन गिल का क्रिकेटिंग आइडल कौन है?
गिल ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपना क्रिकेटिंग आइडल बताया है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!