भारत के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) घरेलू स्तर से ही मैदान पर अपनी एक अलग छाप छोड़ते चले आए हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके एक ऐसे ही मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने फॉर्म में लौटने के साथ ही 200 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाकर दुनिया हिला डाली।
Shubman Gill ने बनाए 126 रन

हम शुभमन गिल (Shubman Gill) के जिस पारी की बात कर रहे हैं यह हाल फिलहाल कि नहीं बल्कि 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई टी20 सीरीज की है। शुभमन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और उसी साल फरवरी के महीने में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह 63 गेंद खेलकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और सात छक्के भी जड़े। उनकी पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाने में सफल रही और उसने अंत में मुकाबला भी अपने नाम किया।
इंडिया ने 168 रन से जीता मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद 126 रनों के अलावा राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 44 रनों की पारी भी हमें देखने को मिली। विरोधी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और डेरिल मिशेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रन चेस करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई और अंततः यह टीम 12.1 ओवर्स में 66 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते भारत ने 168 रनों से मुकाबला भी जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच गिल ही रहे और उन्होंने जो पारी खेली आज भी याद की जाती है। चूंकि यह अभी भी उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।
यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4……फैंस का इंतजार हुआ पूरा, लम्बे समय बाद बाबर आजम ने वनडे में खेली 151 रनों की पारी
कुछ ऐसा है गिल का टी20 और ओवरऑल करियर
26 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 171 टी20 मैचों की 168 पारियों में 5351 रन बना रखे हैं। उन्होंने 37.15 की औसत और 138.91 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 129 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। गिल ने इस दौरान 526 चौके और 171 छक्के लगाए हैं।
बात की जाए उनके सिर्फ इंटरनेशनल करियर की तो यहां पर उनका हाथ थोड़ा तंग है। उन्होंने अब तक 32 टी20 मैचों की 32 पारियों में 808 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 126* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। गिल ने सिर्फ 28.85 की औसत और 139.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 86 चौके और 26 छक्के भी निकले हैं।
FAQs
टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल का हाईएस्ट स्कोर क्या है?