Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर शुभमन गिल हुए फ्लॉप, उधर मिथुन मन्हास ने तय कर लिया अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत का कप्तान

इधर Shubman Gill हुए फ्लॉप, उधर मिथुन मन्हास ने तय कर लिया अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत का कप्तान

India vs South Africa: शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का आगाज काफी बुरा हुआ है। गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा की जगह भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम के सामने आखिरी मैच में क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती होगी।

Shubman Gill की कप्तानी में पहली ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार

Shubman Gill

2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए, बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के बजाय शुभमन गिल (Shubman Gill) पर वनडे कप्तानी को लेकर भरोसा दिखाया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान नियुक्त कर दिया। उम्मीद थी कि गिल की अगुवाई में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

टीम इंडिया को 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए पहले वनडे में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भी हार मिली। इस तरह भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई और सीरीज गंवा दी।

कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे कप्तान Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी सवालों के घेरे में रही है। उनके कुछ फैसले भी समझ से परे रहे हैं। गिल ने अपने स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं दिया। वहीं, मैच के दौरान फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव भी सवालों के घरे में रहे।

कप्तानी के साथ-साथ शुभमन गिल (Shubman Gill)का बल्ला भी अभी तक हुए दोनों मैचों में नहीं चला है। गिल पहले मैच में 18 गेंदों में 10 रन ही बना पाए थे और लेग साइड की तरफ जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। वहीं, दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 9 गेंदों में 9 रन आए। इस मैच में गिल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मिड-ऑफ के फील्डर को आसान सा कैच देकर आउट हो गए।

ऐसे में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) को सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या उन्हें जल्दबाजी में कप्तानी दे गई है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने भारत की अगली वनडे सीरीज के लिए कप्तान का नाम तय कर दिया है। बता दें कि भारत को अपनी अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेलनी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से कप्तान शुभमन गिल का कटेगा पत्ता?

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज करना है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज हार के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान कौन होगा, इसकी काफी चर्चा हो रही । हालांकि, पूरी उम्मीद है कि शुभमन गिल पर ही बीसीसीआई के बॉस मिथुन मन्हास अपना भरोसा बरकरार रखेंगे और गिल ही हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इसके पीछे बड़ी वजह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को अभी वनडे कप्तानी हाल ही में मिली है और इतनी जल्दी उन्हें हटाने का फैसला मिथुन मन्हास नहीं करेंगे। वैसे भी गिल की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में अच्छा किया है। इसी वजह से गिल को अभी वनडे में कुछ और समय दिए जाने की पूरी उम्मीद है।

India vs South Africa वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला वनडे 30 नवंबर रांची
दूसरा वनडे 3 दिसंबर रायपुर
तीसरा वनडे 6 दिसंबर विशाखापट्ट्नम

नोट: वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

FAQs

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मिथुन मन्हास ने किसे कप्तान बनाया है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मिथुन मन्हास ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने कितनी वनडे सीरीज खेली हैं?
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा का मास्टरस्ट्रोक, 837 विकेट लेने वाले दिग्गज को बनाया पंजाब किंग्स का नया कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!