Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल ने कर दिया क्लियर, रोहित शर्मा लेंगे संन्यास या अभी और मिलेगा मौका

शुभमन गिल ने कर दिया क्लियर, Rohit Sharma लेंगे संन्यास या अभी और मिलेगा मौका

Shubman Gill on Rohit Sharma’s retirement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। इंदौर में रविवार को खेले गए आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने 41 रनों से जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और तीन पारियों में वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए।

ऐसे में करियर के अंतिम पड़ाव पर चल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि, मैच के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल ने अपने ओपनिंग पार्टनर का बचाव किया और कहा कि रोहित ने अच्छी शुरुआत की लेकिन हर समय आप बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकते।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

शुभमन गिल ने कर दिया क्लियर, Rohit Sharma लेंगे संन्यास या अभी और मिलेगा मौका

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में निराश करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इंदौर वनडे में बड़ी पारी की आस थी लेकिन उनके बल्ले से 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रनों की पारी ही आई। वहीं, इससे पहले उन्होंने वडोदरा में 26 रन बनाए थे, जबकि राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में 24 रन का योगदान दिया था। इस तरह रोहित को तीनों ही पारियों में शुरुआत मिली लेकिन वो एक भी बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। पूरी सीरीज में रोहित ने तीन पारियों में 20.33 की औसत से 61 रन ही बना पाए।

यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं और उनके कुछ फैंस को तो ये भी डर है कि कहीं यह रोहित की आखिरी सीरीज न हो। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद रोहित को लेकर जिस तरह का बयान दिया है, उससे काफी हद तक साफ़ है कि टीम को अभी भी अपने पूर्व कप्तान की काबिलियत पर भरोसा है।

शुभमन गिल ने किया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बचाव

इंदौर वनडे के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,

“मुझे लगता है कि वह शानदार फॉर्म में रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक। जैसा कि मैंने कहा, आप हमेशा अपने स्टार खिलाड़ियों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकते। और मुझे लगता है कि उन्हें शुरुआती दो वनडे मैचों में कुछ अच्छी शुरुआत मिली थी। एक बल्लेबाज के तौर पर, आप हमेशा अपने स्कोर को बड़े स्कोर में बदलना चाहते हैं, हर बार अपना पूरा जोर लगाकर शतक बनाना चाहते हैं। लेकिन हर बार ऐसा करना मुमकिन नहीं होता। फिर भी, यही वो चीज है जिसके लिए आप हमेशा प्रयास करते रहते हैं।”

अब लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा खेलते नहीं आएंगे नजर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। इसी वजह से वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं। ऐसे में फैंस को हिटमैन को दोबारा नीली जर्सी में देखने के लगभग छह महीने का इंतजार करना होगा, क्योंकि भारत की अगली मुख्य सीरीज इंग्लैंड का दौरा है, जिसमें तीन वनडे भी शामिल हैं। वैसे तो जून में अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज निर्धारित है लेकिन इसको लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है और ये भी तय नहीं है कि बीसीसीआई मुख्य स्क्वाड के खिलाड़ियों को इसमें चुनेगा या नहीं।

इसी वजह से माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अब हमें सीधे जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, उससे पहले फैंस को अपने इस चहेते खिलाड़ी को आईपीएल 2026 में देखने का मौका जरूर मिलेगा।

FAQs

इंदौर वनडे में रोहित शर्मा के बल्ले से कितने रन आए?
11
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने कुल कितने रन स्कोर किए?
61

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ साल की पहली सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, लखनऊ सुपर जायंट्स का खिलाड़ी बना कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!