Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल ने ली टेस्ट टीम को सुधारने की कसम, स्क्वाड के लिए तय किए सख्त नियम

Shubman Gill has vowed to improve the Test team and has set strict rules for the squad.

Shubman Gill: एक समय पर जो टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम थी वो बीते कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है। भारतीय टेस्ट टीम को बीते कुछ सालों में भारत के अंदर दो टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है। वो भी दोनों में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। यह इंडिया के लिए काफी शर्मनाक बात है और इसी को सुधारने के लिए अब कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कसम खा चुके हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टेस्ट टीम को फिर से पटरी पर लाने के लिए खिलाड़ियों के खातिर काफी सख्त नियम बनाए हैं। तो आइए जान लेते हैं कि गिल के नए नियम क्या हैं और उसे इंडियन टीम को क्या कुछ फायदा होने की उम्मीद है।

खिलाड़ियों के लिए Shubman Gill ने बनाए नए नियम

Shubman Gill
Shubman Gill

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम में शामिल जो भी खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं, आईपीएल से पहले कम से कम एक रणजी मैच जरूर खेलें। इसके अलावा भी उन्होंने खिलाड़ियों को रणजी क्रिकेट लगातार खेलने को कहा है, ताकि उन्हें अपने परफॉर्मेंस को और बेहतर करने का समय मिले।

अलग कैंप का भी दिया था सुझाव

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किसी भी टेस्ट सीरीज से पहले कम से कम 15 दिनों का कैंप रखने का भी सुझाव दिया है, ताकि खिलाड़ी उस दौरान रेड बॉल क्रिकेट से लगातार प्रैक्टिस कर सकें और टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिर से तैयार हो सकें। क्योंकि इन दिनों अधिकतर खिलाड़ी ज्यादातर टी20 क्रिकेट खेलते नजर आते हैं और टी20 से टेस्ट में शिफ्ट करना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होता है, जिस वजह से उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20 MATCH PREDICTION: न्यूजीलैंड फिर रचेगी इतिहास या सूर्या की टीम दिखाएगी दम, जानें पहले मैच की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, वेदर रिपोर्ट और स्कोर

जुलाई में अगली टेस्ट सीरीज खेलेगी इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगली टेस्ट सीरीज जुलाई के महीने में खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका की टीम के साथ होने वाली है। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जो कि श्रीलंका में ही होने वाली है।

दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज साल 2022 के बाद खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम टेस्ट सीरीज को इंडिया ने 2-0 से जीता था। उम्मीद है कि इस बार फिर इंडिया कमाल का प्रदर्शन करेगी और जीत दर्ज करेगी।

FAQs

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज कब होगी?

जुलाई, 2026

यह भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!