भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है और अब कप्तान बनते ही उनकी बंपर लॉटरी लग गई है।
वह बहुत जल्द रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों की बराबरी करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि टेस्ट कप्तान बनते ही शुभमन की किस तरह से लॉटरी लगी है।
Shubman Gill बने भारत के नए टेस्ट कप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा ने कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब बीसीसीआई ने उनके बाद कप्तान पद का जिम्मा शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपा है। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनकी कप्तानी किस तरह की रहेगी। हालांकि कप्तान में वह जैसा भी करें। लेकिन उनको कप्तान बनने के साथ ही काफी फायदा होने वाला है।
मिलने वाले हैं 7 करोड़ रुपये
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड ए प्लस लिस्ट में प्रमोट कर सकती है, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इस समय वह ग्रेड ए लिस्ट में शामिल हैं और वहां उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।
मालूम हो कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इस समय केवल 4 ही खिलाड़ी ए प्लस कैटेगरी में शामिल हैं। मगर बहुत जल्द यह नंबर 5 हो सकता है। चूंकि टेस्ट टीम का कप्तान होना सबसे बड़ा गौरव होता है।
यह भी पढ़ें: आशिक मिजाज है RCB का ये खिलाड़ी, 28 की उम्र में बनने वाला है बिन ब्याहा बाप
ए प्लस कैटेगरी में शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को 2024 25 की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की इस दौरान ग्रेड ए प्लस में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को रखा गया है। अब कुछ दिनों के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इसमें नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि शुभमन भारत के 3 फॉर्मेट प्लेयर हैं और वह इस समय वनडे टीम के उपकप्तान का भी पद संभाल रहे हैं। ऐसे में उनका इस लिस्ट में शामिल होना काफी हद तक संभव है।
20 जून से एक्शन में दिखेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। यह सीरीज 20 जून से खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। वहीं अंतिम मैच कैनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: भारत के इंग्लैंड दौरे की टीम आते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, BCCI को भेजेंगे अपना इस्तीफा