भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जून-जुलाई के महीने में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतरीन रहा था, जिस वजह से उनकी हर तरफ वाह-वाही हुई थी और अब उनके इस दमदार प्रदर्शन के पीछे का राज सामने आ गया है। हाल ही में शुभमन गिल ने खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से वह इतने रन बनाने में सफल हो पाए।
पांच मैचों में Shubman Gill ने बनाए थे 754 रन

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 269 रन का था। उनके बल्ले से चार शतक आए थे। उनका औसत 75.40 और स्ट्राइक रेट 65.56 का रहा था। उन्होंने बल्ले और कप्तानी दोनों से काफी ज्यादा प्रभावित किया था।
इंडियन क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी सरजमीं पर इतने अधिक रन बनाए थे। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ दो-दो से इंग्लैंड में सीरीज ड्रा करने वाले दिग्गज कप्तानों में भी शुमार रहे।
इस वजह से सफल रहे थे गिल
आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) के विदेशी सरजमीं पर आंकड़े बेहद ही ज्यादा निराश करने वाले थे। इस वजह से वह परेशान थे और फैंस को भी इसी बात की चिंता सता रही थी कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि अब उन्होंने इसका राज खोलते हुए बताया है कि उनके सफलता के पीछे सचिन तेंदुलकर और स्टीवन स्मिथ का हाथ है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, GT के 5 तो DC के 3 खिलाड़ियों को मौका
स्मिथ और तेंदुलकर की राय पर सफल हुए थे गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में जिओ हॉटस्टार से बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ से बात की। इस दौरान दोनों ने उन्हें एक ही सलाह दी की रन हमेशा स्क्वायर में बनाओ और डिफेंड सीधे करो।
“Shubman Gill talks to sachin tendulkar and Steven Smith before England test series!” pic.twitter.com/Pw3SSvsYAe
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 2, 2025
कुछ ऐसे हैं शुभमन गिल के ओवरऑल टेस्ट आंकड़े
26 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 37 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 2647 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 41.37 की औसत से रन निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 61.42 का रहा है। उन्होंने 269 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
ओवरऑल रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 66 मैचों की 117 पारियों में 5341 रन बनाए हैं। उन्होंने 49.91 की औसत और 66.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनके बल्ले से 18 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं।