भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान इंजरी हुई थी। उन्हें नैक इंजरी हुई थी और इस इंजरी की वजह से वह पहले टेस्ट सीरीज और फिर वनडे सीरीज मिस कर रहे हैं। हालांकि खबरें हैं कि वह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया में हो सकती है Shubman Gill की वापसी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टी20 टीम के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में स्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस में बल्लेबाजी की।
वह बीते कई दिनों से बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है, जिस वजह से वह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में चुने जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सेफ साइड पर रहने के लिए उन्हें पहले मैच में आराम भी दिया जा सकता है।
🚨 Shubman Gill set to be picked for South Africa T20Is
At the CoE, he batted for a considerable length of time over the last couple of days without showing any signs of discomfort #INDvSA pic.twitter.com/htv8xBfdca
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 3, 2025
इसी हफ्ते होगा स्क्वाड का ऐलान
मालूम हो कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई स्क्वाड का ऐलान इसी सप्ताह कर सकती है और उसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) भी बतौर उपकप्तान वापसी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि वापसी के बाद उनका प्रदर्शन कैसा होगा यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि उनका प्रदर्शन टी20 में बेहद ही निराश करने वाला रहा है।
यह भी पढ़ें: शमी समेत इन 4 खिलाड़ियों की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, शायद अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी
टी20 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं शुभमन गिल
26 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से बीते कई टी20 मैचों से एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने अंतिम अर्धशतक साल 2024 ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के दौरान जड़ा था। उसके बाद से वह हर बार फ्लॉप रहे हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज हुई थी। इस दौरान भी उपकप्तान शुभमन गिल फ्लॉप नजर आए थे।
कुछ ऐसे हैं ओवरऑल टी20 आंकड़े
शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते कुछ समय से फ्लॉप रहे हो। लेकिन उनके टी20 आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने 172 टी20 मैचों की 169 पारियों में 5380 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 37.36 की औसत और 139.08 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। इस बीच उन्होंने 129 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 33 मैचों की 33 पारियों में 837 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 29.89 और स्ट्राइक रेट 140.43 का रहा है। उन्होंने 126* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
शुभमन गिल को क्या हुआ है?
यह भी पढ़ें: W,W,W….. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने चटका दी हैट्रिक, अब IPL ऑक्शन में पा सकता करोड़ों की रकम