Shubman Gill: भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में फ्लॉप रहे। गिल के बल्ले से शुरुआती तीन मैचों में महज 32 रन निकले और अब वह इंजर्ड हो गए हैं, जिस वजह से पांचवें टी20 मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसे में इस दौरान हमें गिल की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) ओपन करते दिखाई दे सकते हैं।
चोटिल हुए Shubman Gill

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चौथे टी20 मैच से पहले ही फुट इंजरी हुई और इस इंजरी की वजह से वह चौथे मैच के लिए अवेलेबल नहीं थे। हालांकि मैच तो नहीं हो सका, लेकिन अब खबरें हैं कि वह पांचवें मैच का भी हिस्सा नहीं बन सकेंगे और ऐसे में ओपन करने का जिम्मा संभाल सकते हैं संजू सैमसन।
बतौर ओपनर सबसे बेस्ट है संजू
संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में नंबर वन पर खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 512 रन बनाए हैं। उन्होंने 111 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 39.38 और स्ट्राइक रेट 182.20 का है। वो भारत के चुनिंदा प्लेयर्स में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना वर्चस्व स्थापित किया है।
ओवरऑल संजू ने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 43 पारियों में 995 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 111 के बेस्ट स्कोर के सतह 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 25.51 और स्ट्राइक रेट 147.40 का रहा है। ऐसे में देखना होगा कि अगर पांचवे मैच में उन्हें मौका मिला तो वो कैसा प्रदर्शन करेंगे।
🚨 Shubman Gill to be rested in Lucknow today due to a foot injury #INDvSA pic.twitter.com/wIjwAFTMZC
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 17, 2025
19 दिसंबर को खेला जाएगा लास्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का लास्ट मैच 19 तारीख को खेला जाएगा। यह मैच 19 दिसंबर, शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज करेगी।
मालूम हो कि अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वो एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से टी20 सीरीज जीत जाएगी। लेकिन अगर साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। हां, लेकिन कुल मिलाकर इतना है कि भारतीय टीम का विनिंग स्ट्रीक जारी रहेगा, जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही चला आ रहा है।