Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस दौरे पर टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो वहीं टीम इंडिया के नियमित कप्तान रहे रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम को नया कप्तान भी मिल गया। चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल पर हामी भरी। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं है कि शुभमन गिल ही टीम इंडिया का सिर्फ नेतृत्व करते हुए दिख सकते हैं। अब वो तारीख भी सामने आ गई है जब शुभमन गिल को कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कब तक के लिए बने हैं शुभमन गिल कप्तान।
कप्तान बने गिल
टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। इस दौरे के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करने वाली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजर होगी कि रेड बॉल क्रिकेट में अपनी वापसी करें।
वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कोच गंभीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को कप्तान चुना। इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया, उसमें टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई।
कब तक के लिए कप्तान बने गिल
वहीं ऐसा नहीं है कि कप्तान शुभमन गिल को अभी से ही लंबे समय के लिए कप्तान बनाया गया हो। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल के लिए कप्तान चुना गया है। इस साइकिल में टीम इंडिया को कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं। वहीं जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का अंत हो जाएगा, तो इसके बाद शुभमन गिल के परफॉर्मेंस को मापा जाएगा।
इसके बाद चयनकर्ता और कोच इस बात को देखेंगे कि आखिर उन्हें आगे इस फॉर्मेट में कप्तानी सौंपनी है या फिर किसी और को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाना है। ऐसे में कुल मिला-जुला कर इस पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में शुभमन गिल ही कप्तान बनते हुए नजर आएंगे। वहीं उसके बाद ही शायद कुछ बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें : RCB-मुंबई इंडियंस के इन दिग्गजों की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने बनाया कप्तान-उपकप्तान
कैसे हैं गिल के आंकड़े
गिल के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो गिल ने कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 59 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर