Shubman Gill: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इस बार गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा चल रहा है. टीम इस समय अंकतालिका में नंबर एक पर चल रही है और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर सकती है. इस प्रदर्शन में उनके कप्तान शुभमन गिल का बहुत बड़ा योगदान है.
मेगा ऑक्शन के समय गुजरात की टीम को सब हलके में ले रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको गलत साबित कर दिया है. उनकी कप्तानी को देखते हुए भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी ने उनको कप्तान बताया है.
टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं Shubman Gill
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि, जब उन्होंने शुभमन को पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा था तब वो बहुत प्रभावित हुए थे और उन्हें लगा था कि वो आगे आने वाले समय में कई सालों तक भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वो काफी मैच्चोर बल्लेबाज है और हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम है. वो कभी भी कठिनाइयों से भागते नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करते है.”
आईपीएल में गुजरात की टीम पहले पायदान पर है
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तो नंबर एक पर है ही और वो साथ में आईपीएल जीतने के अब सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रही है. गुजरात की टीम का हर बेस कवर है और वो अपने दूसरे ख़िताब की तरफ कदम बढ़ा रही है. गिल कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी अपनी टीम को फ्रंट से लीड कर रहे है जिसकी वजह से उनकी टीम अभी ऊपर है.
टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं Shubman Gill
शुभमन गिल अभी सिर्फ 25 साल के है और उनकी काबिलयत को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. गिल को भविष्य के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. अगर वो आईपीएल भी जीता देते हैं तो वो कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर सकते है. इसके पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुए ज़िम्बाब्वे दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी की थी.
ऐसा हैं Shubman Gill का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड
वहीँ अगर आईपीएल में शुभमन गिल का कप्तानी का रॉर्ड देखें तो वो भी काफी अच्छा है. गिल ने आईपीएल में अभी तक 20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें अभी तक 11 जीत मिली है और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जैसे जैसे वो कप्तानी करेंगे उनके ये आंकड़े और भी अच्छे होंगे।