Shubman Gill lasted 513 minutes while playing for Punjab in Ranji, scored so many runs while venting his anger on the bowlers

Shubman Gill: भारत के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2017 से प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से वह लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अब तक उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। उन्होंने साल 2017 में रणजी क्रिकेट में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और तब से वह लगातार हर जगह रन बना रहे हैं।

उन्होंने इस दौरान एक मैच में 513 मिनट तक बैटिंग कर कई इतिहास भी रचे हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के इसी ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

513 मिनट तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिए Shubman Gill

Shubman Gill 268

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2017 में अपना रणजी डेब्यू किया था और अगले ही साल पंजाब की ओर से खेलते हुए इतिहास रच दिया था। साल 2018 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन बनाए थे। इस दौरान वह करीब 513 मिनट तक क्रीज पर डंटे हुए थे और गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कुल 33 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था।

33 बार गेंद को पहुंचाया था बॉउंड्री के पार

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तमिलनाडु के खिलाफ हुए मैच में 328 गेंदों में 268 रन बनाए थे और इस बीच उनके बल्ले से 29 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 479 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा रहा था। लेकिन उन्होंने इस पारी के साथ इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।

यह पारी आज भी उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। बता दें कि वह एक बार फिर रणजी में खेलते दिखाई देने वाले हैं और इसी के चलते उनकी यह पारी चर्चाओं में आई है।

फिर से रणजी में दिखाई देने शुभमन गिल

ज्ञात हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) साल 2022 में आखिरी बार कोई रणजी मैच खेलते दिखाई दिए थे और उस दौरान उन्होंने पहली पारी में 9 व दूसरी में 19 रन बनाए थे। वह 23 जनवरी को फिर से पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में होगा कि वह इस बार वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। उनके अगर ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 60 मैचों की 105 पारियों में 47.16 की औसत से 4481 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के मनपसंद होने के चलते इन 2 खिलाड़ियों को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह, नहीं करते थे डिजर्व