Shubman Gill may drop from Champions Trophy 2025, his best friend can replace him

शुभमन गिल (Shubman Gill): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा अब और तेज हो गई है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब 40 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा। जबकि टीम इंडिया को 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है।

इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। लेकिन टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा अभी नहीं हुई है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ड्राप हो सकते हैं और उनका जिगरी यार ही उनको रिप्लेस कर सकता है।

Shubman Gill हो सकते हैं रिप्लेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप हो सकते हैं शुभमन गिल, उनका ही ये जिगरी यार कर सकते रिप्लेस 1

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। क्योंकि, गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है।

हालांकि, अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह नहीं मिल सकती है। क्योंकि, उन्होंने पिछले कुछ सीरीज में खराब प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ड्राप किया जा सकता है।

उनके जिगरी यार को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल की जगह उनके जिगरी यार यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जायसवाल को लेकर सभी क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि, शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को अब वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए।

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल एक दूसरे के साथ काफी समय से खेल रहे हैं। जिसके चलते इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती मानी जाती है।

बांग्लादेश के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है। बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अपने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। जायसवाल अबतक टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकें हैं और उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

Also Read: इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया आई सामने! रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी दुबई को भरेंगे उड़ान