Champions Trophy
Champions Trophy

साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए आईसीसी के द्वारा फंड को भी रिलीज कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, खिलाड़ियों की भी शॉर्टलिस्टिंग जल्द की जा सकती है। कई लोग यह कह रहे हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं देना चाहिए।

इस वजह से नहीं देना चाहिए Champions Trophy में केएल-अय्यर को मौका

ना केएल, ना अय्यर, बल्कि इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से करना चाहिए बाहर, नहीं तो पाकिस्तान में कटाएगा भारत की नाक 1

जब से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बारे में खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तभी से सोशल मीडिया पर यह खबर भी आ रही है कि, मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करते वक्त सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। लेकिन असल बात यह है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के कमजोर कड़ी नहीं हैं इनके अलावा एक खिलाड़ी है और वही भारतीय टीम के लिए कमजोर कड़ी है।

ये खिलाड़ी बन सकता है Champions Trophy में कमजोर कड़ी

सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जाएगा। लेकिन ये इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के लिए वीक लिंक साबित हो सकते हैं। शुभमन गिल सिर्फ फ्लैट ट्रैक के बल्लेबाज हैं और ऐसे में आईसीसी द्वारा बनाई गई पिचों पर ये पहले भी एक्सपोज हो चुके हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी भारतीय टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।

कुछ इस प्रकार रहा है शुभमन गिल का आईसीसी इवेंट में प्रदर्शन

शुभमन गिल ने अपने करियर में अभी तक सिर्फ एक ही आईसीसी इवेंट खेला है और यह इवेंट था क्रिकेट वर्ल्डकप 2023, इस टूर्नामेंट में इन्होंने खेलते हुए 9 मैचों की 9 पारियों में 44.25 की औसत और 106.94 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी।

VIDEO: Team India के गेंदबाजी कोच का अचानक हुआ ऐलान, 1000+ विकेट लेना वाला ये दिग्गज बनेगा बॉलिंग कोच

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज से हुई मोहम्मद सिराज की छुट्टी, गंभीर ने दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज को भेजा बुलावा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...