Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल? T20 World Cup में ओपनिंग करने का असली हकदार कौन

यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल? T20 World Cup में ओपनिंग करने का असली हकदार कौन

Shubman Gill vs Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के T20 उपकप्तान शुभमन गिल पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। ओपनर के तौर पर गिल पारी दर पारी फ्लॉप साबित हो रहे हैं और इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। उनकी वजह से यशस्वी जायसवाल को मौके नहीं मिल रहे हैं, जो इस फॉर्मेट में गिल से ज्यादा माहिर माने जाते हैं।

ऐसे में हम आपको इन दोनों बल्लेबाजों के भारत के लिए T20 में किए गए आंकड़ों की तुलना कर बताएंगे कि कौन टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर ओपनर ज्यादा बेहतर है। इससे पहले हम इनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं।

भारत के लिए T20 में शुभमन गिल के आंकड़े

यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल? T20 World Cup में ओपनिंग करने का असली हकदार कौन

शुभमन गिल ने अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 36 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है। इन 36 पारियों में गिल ने 869 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन रहा है। इस फॉर्मेट में उनका बल्लेबाज़ी औसत 28.03 का रहा है, जो यह दर्शाता है कि उन्होंने कई मौकों पर टीम को अच्छी शुरुआत दी है।

गिल ने अपनी इन पारियों में कुल 627 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 138.59 रहा है, जो आधुनिक T20 क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से प्रभावशाली माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। बाउंड्री की बात करें तो गिल ने 98 चौके और 26 छक्के जड़े हैं, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी झलकती है। खास बात यह है कि वह अब तक 5 बार नाबाद भी रहे हैं, जो दबाव की परिस्थितियों में क्रीज पर टिके रहने की उनकी क्षमता को दिखाता है।

भारत के लिए T20 में यशस्वी जायसवाल के आंकड़े

यशस्वी जायसवाल ने अब तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22 पारियों में बल्लेबाजी की है और 2 बार नाबाद रहे हैं। इन पारियों में जायसवाल ने कुल 723 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 100 रन रहा है। इस फॉर्मेट में उनका शानदार औसत 36.15 का है, जो उनकी निरंतरता और मैच जिताने की क्षमता को दर्शाता है।

जायसवाल ने अपनी पारियों में कुल 440 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का रहा है, जो उन्हें भारत के सबसे आक्रामक टी20 बल्लेबाज़ों में शामिल करता है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। बाउंड्री हिटिंग की बात करें तो जायसवाल ने 82 चौके और 38 छक्के जड़े हैं, जिससे उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी साफ झलकती है। खास बात यह है कि वह अभी तक टी20I में एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए, जो उनकी मजबूत तकनीक और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

भारत के लिए गिल और जायसवाल के T20 आंकड़ों की तुलना

आंकड़े शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल
मैच 36 23
पारियां 36 22
नाबाद 5 2
कुल रन 869 723
सर्वोच्च स्कोर 126* 100
बल्लेबाज़ी औसत 28.03 36.15
खेली गई गेंदें 627 440
स्ट्राइक रेट 138.59 164.31
शतक 1 1
अर्धशतक 3 5
चौके 98 82
छक्के 26 38

T20 World Cup के लिए ये खिलाड़ी ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प

T20 इंटरनेशनल में यशस्वी जायसवाल औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में आगे नजर आते हैं, जबकि शुभमन गिल ने अधिक मैच खेलकर अनुभव और निरंतरता का परिचय दिया है। हालांकि, दोनों के मौजूदा फॉर्म और आक्रामकता के आधार पर देखें तो जायसवाल ज्यादा बेहतर विकल्प नजर आते हैं। गिल ने एशिया कप से ही T20 में भारत के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं, जायसवाल को टी20 इंटरनेशनल में हाल में मौके नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया। इसी वजह से जायसवाल एक आदर्श विकल्पों कहें जा सकते हैं।

FAQs

T20 World Cup के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से ओपनिंग के लिए कौन बेहतर विकल्प होगा?
यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए गिल और जायसवाल में से T20 में औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में कौन आगे है?
जायसवाल

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन की लिस्ट में बड़ा बदलाव, इस कारण से टेस्ट स्पेशलिस्ट अभिमन्यु ईश्वरन की हुई एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!