Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा चुका है। शुभमन गिल के बारे में यह खबर आई है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इस सीरीज के माध्यम से टेस्ट टीम में भी उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के द्वारा खेली गई डोमेस्टिक क्रिकेट में एक ऐसी ही पारी का जिक्र किया जा रहा है, जिसमें इन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill ने खेली शानदार दोहरा शतकीय पारी

6,6,6,6,4,4,4,4..., रणजी में जमकर गरजा शुभमन गिल का बल्ला, खेल डाली 268 रन की तूफानी पारी, जड़े 29 चौके 4 छक्के 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा लेते हैं और इसी वजह से इस प्रारूप में भी इन्होंने रनों के अंबार लगाए हैं। शुभमन ने रणजी ट्रॉफी 2018 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक मैच में विरोधी गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 328 गेदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 268 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 81.70 का रहा। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मैच में खेली गई पारी के बदौलत ही इनका चयन भारतीय टीम में हुआ था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी सत्र 2018 में पंजाब और तमिलनाडु के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 215 रन बनाकर धराशायी हो गई, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 479 रनों पर सिमट गई। 264 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 383 रन बना पाई और यह मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

Advertisment
Advertisment

बेहद ही शानदार है Shubman Gill का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। शुभमन गिल ने अभी तक के करियर में खेले गए 52 मैचों की 90 पारियों में 49.80 की औसत से 4034 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...