Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, अप्रैल 2026 के बाद फॉर्म में लौटेंगे शुभमन गिल, 2032 तक करेंगे दुनिया पर राज

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, अप्रैल 2026 के बाद फॉर्म में लौटेंगे Shubman Gill, 2032 तक करेंगे दुनिया पर राज

Shubman Gill: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का बल्लेबाजी में काफी समय से खराब फॉर्म चल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर गिल ने रनों की बारिश कर दी थी लेकिन फिर उनके बल्ले से बड़ी पारी कम ही देखने को मिली। भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया था। इसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश चल रहा है।

टी20 इंटरनेशनल में तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म एशिया कप 2025 से ही खराब चल रही है और इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी नहीं चुना गया है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि गिल का अच्छा समय कब शुरू होगा तो इसको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हो गई है।

अप्रैल 2026 के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का दिखेगा जबरदस्त दबदबा

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, अप्रैल 2026 के बाद फॉर्म में लौटेंगे Shubman Gill, 2032 तक करेंगे दुनिया पर राज

भारतीय टीम के दो फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर मशहूर ज्योतिषी प्रशांत किनी ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि गिल का खराब दौर अप्रैल 2026 तक चलेगा लेकिन इसके बाद 2032 तक वह पूरी तरह से अपना दबदबा स्थापित करेंगे। इसी के साथ उन्होंने गिल को फ्यूचर कप्तान भी बताया।

गिल फिलहाल टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर ही रहे हैं। ऐसे में इस भविष्यवाणी का मतलब ऑल फॉर्मेट की कप्तानी से समझा जा सकता है। यानी गिल आगे चलकर टी20 इंटरनेशनल में भी कमान संभालेंगे।

इंग्लैंड दौरे के बाद फीका हुआ शुभमन गिल (Shubman Gill) का जादू

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने करियर का धमाकेदार आगाज किया था और इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। हालांकि, इसके बाद एशिया कप 2025 में गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे और वो 7 पारियों में सिर्फ 127 रन ही बना पाए।

हालांकि, फिर वेस्टइंडीज सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) रंग में नजर आए और उन्होंने एक शतक व एक अर्धशतक की मदद से 192 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे व टी20 सीरीज में गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल को ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला और वह सिर्फ 3 गेंदें ही खेल पाए, क्योंकि उन्हें गर्दन की इंजरी हो गई थी, जिसके कारण गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और फिर उस मैच के साथ-साथ गुवाहाटी टेस्ट व वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

इसके बाद, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फिट होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की लेकिन यहां भी उन्होंने निराश ही किया और तीन पारियों में 32 रन ही बना पाए।। सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में शुभमन गिल पर रहेगी सभी की नजर

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान के रूप में नजर आएंगे। सभी की नजर उनके ऊपर होगी कि वो बल्लेबाज के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे। गिल के फैंस को उम्मीद होगी कि वो जमकर रनों की बारिश करें और अपने ऊपर उठ रहे सवालों का मजबूती से जवाब दें।

FAQs

ज्योतिषी के अनुसार शुभमन गिल का खराब दौर कब तक जारी रहेगा?
अप्रैल 2026
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल एक्शन में कब नजर आएंगे?
11 जनवरी

यह भी पढ़ें: एशेज टेस्ट सीरीज के बाद उस्मान ख्वाजा करेंगे संन्यास का ऐलान या नहीं, हेड कोच ने कर दिया साफ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!