Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब रोमांच अंतिम चरण पर पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे के बाद, पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से बड़ी खबर आ रही है, जो उपकप्तान शुभमन गिल से जुड़ी हुई है।
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने पैर की अंगुली में लगी चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 से बाहर हो गए हैं।
अहमदाबाद टी20 से Shubman Gill हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में रद्द हुए चौथे टी20 में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार, गिल को इकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान अपने पैर की अंगुली में इंजरी हुई थी, जिसके कारण उनका चौथे टी20 में खेलना मुश्किल हो गया था और फिर उनके बाहर होने की खबर आई थी। इसके बाद, कयास लगाए जा रहे थे कि गिल हमें अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन अब आखिरी मैच से भी वो बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंजरी कितनी गंभीर है और उनकी क्या स्थिति है, इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। समझा जा सकता है कि गिल को पांचवें टी20 में ना खिलाने का फैसला अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे व टी20 सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप को भी देखते हुए लिया गया होगा, क्योंकि अगर इस समय गिल की इंजरी ज्यादा गंभीर हो गई तो फिर टीम इंडिया को झटका लग सकता है।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के दौरान यह दूसरा मौका होगा, जब शुभमन गिल (Shubman Gill) इंजरी के कारण नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले गिल को टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में इंजरी हुई थी जिसके कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। ऐसे में अब गिल का पूरा ध्यान फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करने पर होगा।
शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को पांचवें T20 में मिल सकता है ओपनर के तौर पर मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 से शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने के कारण, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। सैमसन ने एशिया कप के पहले तक पिछले साल अभिषेक शर्मा के साथ कई मौकों पर पारी की शुरुआत की थी। बतौर ओपनर संजू ने तीन शतक भी जड़े थे। माना जा रहा था कि टी20 में अब उनकी जगह पक्की हो गई है लेकिन गिल की वापसी के कारण उनसे ओपनिंग स्पॉट छीन लिया गया और फिर वह अपनी जगह भी गंवा बैठे।
हालांकि, अब शुभमन गिल की इंजरी संजू सैमसन की वापसी का कारण बन सकती है। सैमसन के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका रहेगा। वैसे भी गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सैमसन अच्छी पारी खेलकर आगे के मैचों के लिए अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 कब होना है?
शुभमन गिल पांचवें टी20 से किस इंजरी की वजह से बाहर हुए हैं?
यह भी पढ़ें: चौथा T20 रद्द होने से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने BCCI को घेरा, खराब शेड्यूलिंग पर उठाए सवाल