Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है जिसमें भारत की बल्लेबाजी बिल्कुल लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस सीरीज में 2 टेस्ट में मौका दिया गया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह टेस्ट में अपना कोई योगदान नहीं दिखा पा रहे हैं जिस कारण टीम मैनेजमेंट जल्द ही इन 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है।

जल्द टीम से बाहर हो सकते हैं Shubman Gill

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण टेस्ट टीम से उनके बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। गिल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका दिया जा रहा है लेकिन वह तीन पारियों में असफल नजर आए। गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में गिल केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा है भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट के नए विकल्प की तलाश करनी होगी। मैनेजमेंट टीम में 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और सांई सुदर्शन शामिल है। इन 3 खिलाड़ियों को टीम डेब्यू का मौका दे सकती है। बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभिमन्यु इश्वरन को टीम स्क्वाड में भी शामिल किया गया है।

नंबर-3 पर कर सकते द्रविड़ जैसी बल्लेबाजी

भारतीय टीम के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में नंबर 3 पर डेब्यू मिल सकता है। साई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन दिया है। बता दें सुदर्शरन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उस मैच में सुदर्शन ने 103  रनों की पारी खेली है।

इसके अलावा साई सुदर्शन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.44 की औसत से 1948 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 213 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: BGT में राहुल के अच्छे प्रदर्शन ने कर दिया इन 3 युवा बल्लेबाजों का करियर बर्बाद, अब डेब्यू के लिए 5 साल करना पड़ेगा इंतजार