Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 WC टीम में जगह न मिलने पर पहली बार बोले शुभमन गिल, कहा ‘मैं चयनकर्ताओं के….’

Shubman Gill speaks for the first time after being left out of the T20 World Cup squad, says 'I respect the selectors' decision...'

Shubman Gill: भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान का रोल अदा कर रहे शुभमन गिल को बीसीसीआई ने अचानक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया तो बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनके स्क्वाड में शामिल न होने पर हर कोई काफी हैरान था।

इस बारे में काफी चर्चा भी हुई थी, यहां तक की आज भी उनके टीम में न चुने जाने की चर्चा तेज है और इसी सबको लेकर हाल ही में उन्होंने बात करते हुए बताया कि उन्हें कैसा लगा और क्या कुछ है उनकी प्लानिंग।

टीम में न चुने जाने पर गिल ने दिया बयान

दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार बतौर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया। इसी को लेकर हाल ही में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह सिलेक्टर्स के डिसीजन का सम्मान करते हैं और टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑल द बेस्ट।

Shubman Gill ने कही यह बात

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, “मैं वहीं हूँ, जहाँ मुझे होना चाहिए और मेरी किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता। एक खिलाड़ी हमेशा मानता है कि वह देश के लिए अपना बेस्ट देगा और सेलेक्टर्स ने अपना फैसला ले लिया है। मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं और टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट।”

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा T20 World Cup से भी हो सकते हैं बाहर, गिल-जायसवाल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता उन्हें रिप्लेस

इस खिलाड़ी को मिला स्क्वाड में मौका

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा बीसीसीआई ने ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल कर लिया है और गिल की जगह उपकप्तान का पदभार अक्षर पटेल को सौंप दिया गया है। वहीं बीसीसीआई ने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर ओपनर स्क्वाड में चुना है यानी कि अभिषेक शर्मा के साथ वह ओपन करते नजर आएंगे। इसके अलावा इंडियन टी20 टीम से बाहर चल रहे रिंकू सिंह को भी बीसीसीआई ने स्क्वाड में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी मिलकर इंडिया को चैंपियन बना सकेंगे या फिर नहीं।

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और अगर इंडिया 2026 का भी टी20 वर्ल्ड कप जीत जाती है तो इतिहास रच देगी। ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी डिफेंड करेगी और इसी के साथ इंडिया सबसे अधिक तीन बार खिताब पर कब्जा करने वाली टीम भी बन जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: कब, कहाँ और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला ODI? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारण

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!