शुभमन गिल (Shubman Gill): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा। बॉक्सिंग टेस्ट के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं और यह मुकाबला सीरीज जीतने के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
वहीं, अब चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। क्योंकि, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भयंकर चोट लगी है। जिसके चलते अब शुभमन गिल (Shubman Gill) चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह प्लेइंग 11 में एक खतरनाक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।
Shubman Gill को लगी चोट!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और शुभमन गिल (Shubman Gill) को नेट्स में अभ्यास करते समय चोट लग गई है।
जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, शुभमन गिल चोट के चलते अब चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। गिल को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरीके के खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को ऊँगली में चोट लगी है।
🚨Update: Shubman Gill takes a blow to his hands but continues batting.#ShubmanGill #BoxingDayTest #AUSvsINDhttps://t.co/f2CjyWp0Du
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 24, 2024
यह खतरनाक बल्लेबाज कर सकता है रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भी शुभमन गिल चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते नंबर 3 पर देवदत्त पडीक्कल को खेलने का मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट का खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। वहीं, अभी तक ईश्वरन को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
इस दौरे पर फ्लॉप हुए गिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने गाबा के मैदान पर 91 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, शुभमन गिल इस बार भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर खास प्रदर्शन करेंगे। लेकिन अभी तक पहले 3 मुकाबलों में देखने को नहीं मिला है। शुभमन गिल इस सीरीज में अबतक 2 मैचों की 3 पारियों में 60 रन बनाए हैं।