Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Shubman Gill vs Rohit Sharma: बतौर ओपनर दोनों में से ODI का असली किंग कौन, जानें हिटमैन और प्रिंस के आंकड़े

Shubman Gill vs Rohit Sharma: बतौर ओपनर दोनों में से ODI का असली किंग कौन, जानें हिटमैन और प्रिंस के आंकड़े

Shubman Gill vs Rohit Sharma: क्रिकेट में दो खिलाड़ियों के बीच तुलना कोई नई बात नहीं है। वनडे (ODI), टेस्ट या टी20 सभी फॉर्मेट में दो खिलाड़ियों के आंकड़ों को अक्सर कंपेयर किया जाता है। कभी-कभी एक ही टीम के दो बल्लेबाज इतने अच्छे होते हैं कि उनकी ही आपस में तुलना होने लगी है।

कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच भी देखने को मिलता है। ये दोनों ही ODI क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं। ऐसे में इनमें बेहतर कौन है, इसका जवाब देना आसान काम नहीं है। ऐसे में हम इनके आंकड़ें जान लेते हैं और फिर तुलना करके आपको जवाब देंगे।

शुभमन गिल के ODI में बतौर ओपनर आंकड़े

Shubman Gill vs Rohit Sharma: बतौर ओपनर दोनों में से ODI का असली किंग कौन, जानें हिटमैन और प्रिंस के आंकड़े

भारत के लिए 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अभी तक 60 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और एक दोहरा शतक कई कमाल की पारियां खेल चुके हैं। गिल के नाम 56.34 की औसत से 2930 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 208 रन है। गिल के वनडे करियर का स्ट्राइक रेट 98.85 है। हालांकि, गिल का यह रिकॉर्ड ओवरऑल है।

वहीं, अगर बतौर ओपनर बात की जाए तो शुभमन गिल ने अब तक 55 ODI मैचों में 55 पारियां खेलते हुए 2664 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 56.68 रहा, जो शीर्ष स्तर की स्थिरता को दर्शाता है। गिल ने 98.48 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो आधुनिक क्रिकेट की मांग के अनुरूप है। उनके खाते में 7 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है। ओपनर के रूप में गिल ने टीम को कई बार तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई है।

रोहित शर्मा के ODI में बतौर ओपनर आंकड़े

वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले रोहित शर्मा के करियर में जादुई बदलाव ओपनर बनने के बाद ही आया। रोहित ने शुरुआत में कुछ खास नहीं किया था लेकिन जब वो ओपनर बने तो उनके आंकड़े ही बदल गए। अभी तक रोहित ने अपने ओवरऑल वनडे करियर में 281 मैचों में 49 की औसत से 11566 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्म के वनडे में बतौर ओपनर आंकड़ों की बात की जाए तो ये कमाल के हैं। इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रोहित ने ओपनर के रूप में ही बनाया था और उनके नाम 3 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। रोहित ने अब तक 161 मैचों में 53.56 की औसत से 7767 रन बनाए हैं। इस दौरान 23 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट 95.06 का है।

गिल या रोहित: ओपनर के रूप में ODI का असली किंग कौन?

ODI क्रिकेट में अगर बेहतरीन ओपनर चुनने की बात हो तो आंकड़ों और प्रभाव दोनों को देखना जरूरी है। शुभमन गिल ने बतौर ओपनर 55 मैचों में 56.68 की औसत और 98.48 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो आधुनिक क्रिकेट के लिहाज से शानदार है। वहीं रोहित शर्मा ने लंबे समय तक निरंतरता दिखाते हुए 161 मैचों में 53.56 की औसत से 7767 रन, 23 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए हैं।

ऐसे में अनुभव, बड़े मैचों की पारियां और रिकॉर्ड को देखें तो फिलहाल रोहित शर्मा ODI के बेहतर ओपनर हैं, जबकि गिल भविष्य के सुपरस्टार हैं।

FAQs

शुभमन गिल और रोहित शर्मा में से किसके नाम ODI में ज्यादा रन हैं?
रोहित शर्मा
ODI में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने कब बनाया था?
13 नवंबर, 2014

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा निकले मनमोहन सिंह के फैन, उनके प्रधानमंत्री पद से हटते ही भारतीय सरजमीं पर वनडे में नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!