Shubman Gill vs Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज शाम 7:00 से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआती दोनों मैचों में हमें शुभमन गिल खेलते नजर आए थे और वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
इस वजह से फैंस संजू सैमसन को मौका देने की मांग उठा रहे हैं। तो आइए एक बार जान लेते हैं कि दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर हैं और किसे मौका मिलना चाहिए।
धर्मशाला में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का मैच नंबर 3 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में होगा और इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करते नजर आएगी, क्योंकि सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में हमें भारत की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन संजू सैमसन और शुभमन गिल में से कौन ज्यादा डिज़र्विंग है ये अभी भी एक सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
Shubman Gill और Sanju Samson के ओवरऑल आंकड़े
संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों टी20 क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। संजू ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 51 टी20 मैचों की 43 पारियों में 995 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 111 रनों का है। उन्होंने 25.51 की औसत और 147.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है।
जबकि शुभमन गिल ने 35 टी20 मैचों की 35 पारियों में 841 रन बनाए हैं। उनका औसत 28.03 और स्ट्राइक रेट 140.40 का है। गिल ने 126 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और तीन अर्थशतक जड़े हैं।
ये खिलाड़ी है डिजर्विंग
शुभमन गिल और संजू सैमसन के ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। इस वजह से फैंस को थोड़ा और ज्यादा कन्फ्यूजन होता है। लेकिन जब हम दोनों के आंकड़ों पर और बारीकी से ध्यान दें तब हमें सारी तस्वीर साफ-साफ नजर आएगी।
गिल ने यह सभी मुकाबले बतौर ओपनर खेले हैं और उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। गिल ने अंतिम 20 पारियों में एक भी 50 स्कोर नहीं की है। वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन ने बतौर ओपनर 14 मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में उनके बल्ले से 512 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.38 की औसत और 182.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 111 का है और उन्होंने 3 शतक व 1 अर्धशतक जड़ा है।
Gill hasn’t scored a 50 in his last 17 innings.
Surya is struggling.
Ishan Kishan: 317 runs in 7 SMAT innings.
Sanju Samson: 3 T20I hundreds.
Jaiswal just hit a SMAT ton.
Ruturaj delivers whenever picked.With the T20 WC near, stick with the current squad or take tough calls… pic.twitter.com/IgbOuuDvvu
— Cricbuzzz (@cricbbuzz) December 14, 2025
FAQs
शुभमन गिल और संजू सैमसन में से किसके टी20 आंकड़े बेहतर हैं?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ 5 रन बनाकर OUT, पिछले मैच में ठोके थे 171 रन