भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनके शानदार रिकॉर्ड और हालिया प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंप दी गई है। गिल को इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन खेल दिखाया था। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को ड्रॉ किया था और बल्ले के साथ इन्होंने रनों का अंबार लगाया था। इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद इन्हें फ्यूचर का सुपर स्टार बताया जाने लगा है।
इंग्लैंड दौरे पर जैसे शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन रहा है वैसे ही यशस्वी जायसवाल ने भी इस दौरे में शानदार बल्लेबाजी की है। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद ही कहा जाने लगा कि, जैसे सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को परिवर्तित किया था वैसे ही जायसवाल भी सहवाग की राह में चल पड़े हैं। कुछ लोग इन्हें भारतीय टीम का सबसे बड़े स्टार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि, भविष्य में ये बड़े मानकों को स्थापित कर सकते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतर है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के आकड़ों को हम विस्तार पूर्वक बताएंगे।
आकड़ों से समझिए Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal में कौन है बेहतर
घर में प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। जब ये भारतीय टीम के लिए घरेलू सरजमीं पर खेलते हैं तो ये अलग ही जोन में बल्लेबाजी करते हैं और इन्होंने बैटिंग करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए इन्होंने 17 मैचों की 31 पारियों में 42.03 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
अगर भारतीय सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 10 मैचों की 19 पारियों में 60.61 की औसत से 1091 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए इन्होंने दो बार दोहरा शतकीय पारी खेली है।
विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में आला दर्जे का रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए विदेशी सरजमीं पर इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर 754 रन बनाने के बाद इनके आकड़ों में इजाफा देखने को मिला है। विदेशी सरजमीं पर गिल के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 18 मैचों की 34 पारियों में 43.84 की औसत से 1403 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं न्यूट्रल वेन्यू पर खेलते हुए इन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 67 रन बनाए हैं।
बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए 14 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 43.00 की औसत से 1118 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन्होंने अभी तक न्यूट्रल वेन्यू में भारतीय टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
ओवरऑल प्रदर्शन

अगर बात करें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन की तो इनका ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 37 मैचों की 69 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.35 की औसत से 2647 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान इनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 269 रन बनाए हैं।
Shubman Gill vs Yashasvi Jaiswal Test Stats: pic.twitter.com/rqA02uaXoU
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 15, 2025
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 24 मैचों की 46 पारियों में 50.20 की औसत से 2209 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टेस्ट में इनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में खेलते हुए 2 बार 200 रनों के आकड़ों को पार किया है।
क्या बनाता है दोनों को खास
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की टेक्निक बेहद ही शानदार है और इन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इनके बारे में एक चीज बड़ी कॉमन है जो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि, ये लगातार सीखने की कोशिश करते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब गिल अंदर आती हुई गेदों में फेल हुए थे तो इसके बाद इन्होंने इसके ऊपर काम किया और इंग्लैंड दौरे पर यही चीज इनके काम आई और इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। इसके साथ ही इनके अंदर लीडरशिप का रोल है और जब ये बल्लेबाजी करते हैं तो वो लीडरशिप इनकी बल्लेबाजी में काम आती है।
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पहली गेंद से आक्रमक रुख को अपनाते हैं और इसी आक्रमकता की वजह से ही ये भारतीय टीम के लिए अच्छी ओपनिंग देते हैं। जिससे बाद में बल्लेबाजी के लिए आने वाले बैटर को पिच को समझने के लिए समय मिल जाता है। जब इनका बल्ला चलता है तो बाकी बल्लेबाजों के लिए दवाब थोड़ा कम हो जाता है। इसके साथ ही इनकी भी टेक्निक बेहद ही शानदार है।
निष्कर्ष
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों का ही प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन आकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गिल का औसत सिर्फ विदेशी सरजमीं पर ही शुभमन गिल से ज्यादा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए 43.84 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं जायसवाल का औसत 43.00 का है। इसके अलावा घरेलू सरजमीं या फिर ओवरऑल टेस्ट करियर में जायसवाल गिल से आगे चल रहे हैं। जायसवाल ने शुभमन गिल से कम टेस्ट मैच खेले हैं और जब ये गिल के बराबर मैच खेल लेंगे तो फिर इनके आकड़े गिल से बेहतर होंगे।
इसे भी पढ़ें – गिल-जायसवाल-संजू-अभिषेक-केएल? कोच गंभीर ने खोज लिए एशिया कप 2025 के 2 ओपनर, अब यही करेंगे पारी की शुरुआत