Shubman Gill: जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है हर जगह एक ही चर्चा चल रही है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अब अचानक कप्तानी के रेस में नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है और उसे कप्तान बनाए जाने की बात की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो अब इंडियन टेस्ट टीम का कर्ताधर्ता बनने की रेस में अचानक शामिल हो गया है।
कप्तानी की रेस में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
दरअसल, अंतिम मौके पर जो खिलाड़ी कप्तानी की रेस में शामिल हो गया है वो कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं। भारत के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को आर अश्विन (R Ashwin) ने कप्तान बनाए जाने की मांग की है। हाल ही में इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडिया के नए कप्तान को लेकर बात करते हुए कहा है कि वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में बोर्ड को उन्हें कप्तान के तौर पर देखना चाहिए।
आर अश्विन ने कही ये बात
भारत के सबसे सफल स्पिनर में शुमार आर अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कप्तानी को लेकर बात करते हुए कहा कि रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाए जाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। अश्विन ने कहा ये न भूलें कि जड्डू टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर आप अगले दो साल के लिए किसी नए खिलाड़ी को ट्रैन करने और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा ऐसा कर सकते हैं।
अश्विन ने सुझाव दिया कि बीसीसीआई को शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान के वजाय उपकप्तान बनाना चाहिए, ताकि वह जडेजा के नेतृत्व में खुद को और निखार सकें।
Shubman Gill को लेकर बोली ये बात
आईपीएल में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बेहतरीन कप्तानी को देख आर अश्विन ने कहा मुझे उम्मीद है कि गिल की टीम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। यदि उन्हें वहां सम्मान प्राप्त हो जाता है, तो नेतृत्व में उनका परिवर्तन आसान हो सकता है। लेकिन टेस्ट की कप्तानी एक अच्छे सीजन के बारे में नहीं होती बल्कि एक लीडर को यह भी पता होना चाहिए कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आखिर क्या हो रहा है।
जडेजा को नहीं है कप्तानी का अनुभव
बता दें कि रविंद्र जडेजा को कप्तानी का न के बराबर अनुभव है। जडेजा ने अब तक सिर्फ आईपीएल में कप्तानी की है और उसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जडेजा ने आईपीएल में आठ मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को दो में जीत और 6 में हार मिली है।
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) अब तक 23 आईपीएल मैच में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 13 में जीत और सिर्फ 10 में हार का सामना किया है। इसके अलावा वह इंडिया को भी एक सीरीज जीता चुके है और कई बार उपकप्तान रह चुके हैं। वह हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के उपकप्तान थे।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-कोहली तरह अचानक लेंगे रिटायरमेंट