Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम को अपने फॉर्म में वापस आना पड़ेगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम सीरीज को गंवा सकती है। ऐसे में अगले टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम के खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है कई खिलाड़ियों को प्लेइंग में मौका मिल सकता है। भारतयी टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हो रहे है। जिस कारण उन्हें अगले टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है।
क्या मेलबर्न टेस्ट से बाहर होंगे गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं लेकिन उनसे जिस शानदार पारी की उम्मीद थी वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। गिल ने सीरीज की पिछली 3 पारियों में महज 60 रन ही बनाए हैं जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली थी। अगर ऐसा ही रहा तो गिल को टीम मैनेजमेंट ड्रॉप कर सकती है।
क्या Rohit Sharma खेलेंगे नंबर 3 पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल ने ओपनिंग की कमान संभाली थी जिसमें वह अच्छे फॉर्म में दिखे। केएल राहुल ने सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जिस कारण उन्हें ओपनिंग से हटाने का कोई तुक नहीं बनता है।
लेकिन वहीं पूर्व दिग्गज कोच संजय बांगर का मानना है कि शुभमन गिल की जगह रोहित को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्योंकि वैसे भी गिल कुछ खास किफायती दिख नहीं रहे हैं। गिल इस सीरीज में कुछ खास काम नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण पूर्व कोच का मानना है कि रोहित को गिल की जगह नंबर 3 पर खेलना चाहिए।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: आखिरी बार फैंस को गुडबाय तक नहीं कह पाए ये खिलाड़ी, यहाँ देखें फेयरवेल ना मिलने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11