Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के साथ ही अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की भी शुरुआत होगी. इस सीरीज के पहले टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के चलते अब टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है जबकि उपकप्तान का नाम सभी को हैरान कर सकता है.
शुभमन गिल बनाये जा सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले रोहित शर्मा के संन्यास ने सभी को चौंका दिया है. रोहित शर्मा के टेस्ट में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था जिसके चलते उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले ऑप्ट आउट कर लिया था.
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को टेस्ट कप्तान की जरुरत है और बीसीसीआई भी अब नए खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पक्ष में है जिसके चलते सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल के ऊपर भरोसा जता सकते है. गिल अभी काफी युवा है और टीम मैनेजमेंट लम्बे समय के लिए कप्तान तलाश रही है जिसमें गिल फिट बैठते है.
जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते नहीं सौंपी जा रही कप्तानी
गिल इस समय आईपीएल में भी कप्तानी कर रहे है और उनकी कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो प्लेऑफ के लिए भी लगभग क्वालीफाई कर चुकी है और इस समय ख़िताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदारों में से है.
उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया है जिसके चलते बीसीसीआई उन्हें काफी भरोसा दिखाया है. टेस्ट में अभी तक जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे और उनके ही कप्तान बनने के चांस सबसे ज्यादा थे लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं दी गयी है क्योंकि उनके वर्कलोड को भी मैनेज करना है.
ऋषभ पंत बनाये जा सकते हैं उपकप्तान
वहीँ उप्कप्तान के लिए ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. ऋषभ पंत आईपीएल में काफी ख़राब फॉर्म में चल रहे है लेकिन टेस्ट में उनकी फॉर्म पर किसी को संदेह नहीं है. ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि उनके पास भी लीडरशिप का अच्छा खासा अनुभव है और उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह भी पक्की है.