IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उनमें उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिनके ऊपर टीम के कोच गौतम गंभीर की सहमति बनी रहेगी। इसके साथ ही एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
IND vs BAN T20 सीरीज में यह खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में युवा खिलाड़ियों को दायित्व सौंपा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। शुभमन गिल को इसके पहले भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में बतौर उपकप्तान मौका दिया गया था।
कप्तानी के दावेदार होंगे शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हवाले से यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बतौर कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया का नेतृत्व जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कर चुके हैं और इस सीरीज में इन्होंने टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाई थी। इसके साथ ही हाल ही में खबर आई थी कि, शुभमन गिल को अब टेस्ट में भीई उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के हवाले से यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में इन्हें टीम के कप्तान पद से हटाते हुए मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हैं तो उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को दोबारा कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – 3 कारण क्यों दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बावजूद गौतम गंभीर नहीं कराएंगे ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी