Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

West Indies Test series से Shubman Gill को नहीं किया जायेगा शामिल , Dhoni के IDOL को कप्तानी सौंप रहे Gambhir

Shubman Gill will not be included in the West Indies Test series, Gambhir is handing over the captaincy to IDOL Dhoni.

West indies test series – इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। दरअसल, हर साल घरेलू क्रिकेट से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने के लिए तैयार दिखते हैं। लेकिन फिलहाल चर्चा में सिर्फ एक ही नाम है – ऋषभ पंत (Rishabh Pant)।

दरअसल, आक्रामक बल्लेबाजी शैली और शानदार विकेटकीपिंग से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और शायद यही कारण है कि आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (west indies test series) में कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को बाहर रखकर पंत पर भरोसा करने वाले हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज में पंत कप्तान

West Indies Test series से Shubman Gill को नहीं किया जायेगा शामिल , Dhoni के IDOL को कप्तानी सौंप रहे Gambhir 1आपको बता दे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लंबे समय से महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। साथ ही उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बिल्कुल अलग है। क्योंकि वह किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। लिहाज़ा, यही वजह है कि गंभीर, पंत को “धोनी का असली IDOL” मानते हैं और वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) में कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपने की तैयारी में हैं।

Also Read – Asia Cup में भारत को चैंपियन बनाने वाले 7 खिलाड़ी हुए बाहर, सामने आए चौंकाने वाले नाम

पंत का अब तक का टेस्ट सफर

  • टेस्ट डेब्यू: 2018
  • कुल टेस्ट मैच: 46
  • कुल रन: 3373
  • औसत: 44.44
  • शतक: 8
  • अर्धशतक: 15
  • छक्के: 88 (सहवाग के बाद दूसरे नंबर पर)
  • कैच: 152
  • स्टंपिंग: 15

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय विकेटकीपर हैं। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि महज 76 पारियों में हासिल की, जो दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के बाद सबसे तेज़ है।

पंत की रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां

वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) से पहले पंत (Rishabh Pant) के कुछ शानदार टेस्ट रिकार्ड्स पर नज़र डालते है। 

  1. सबसे ज्यादा छक्के: साथ ही बता दे वीरेंद्र सहवाग के बाद पंत (Rishabh Pant) टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से अभी तक उनके नाम 88 छक्के दर्ज हैं और वह सहवाग के 90 छक्कों के रिकॉर्ड से महज 2 छक्के दूर हैं।
  2. विदेशों में शतक: और तो और पंत (Rishabh Pant) ने विदेशी धरती पर 6 टेस्ट शतक जड़े हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इनमें से किसी भी मैच में भारत को जीत नहीं मिली।
  3. एशियाई बल्लेबाजों में सबसे आगे: SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही हैं।
  4. आईसीसी अवॉर्ड्स:
    • 2018: आईसीसी (ICC) इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर।
    • जनवरी 2021: आईसीसी (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाले पहले खिलाड़ी।

गिल पर क्यों नहीं होगा भरोसा?

इसके अलावा बता दे शुभमन गिल (Shubhman Gill) भले ही सीमित ओवर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज साबित हो रहे हों, लेकिन टेस्ट में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है। साथ ही याद दिला दे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2 – 2 कि बराबरी पर ख़त्म हुई जिसमें गिल का भी अहम योगदान था।

लिहाज़ा, शायद इसी वजह से वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनके आराम दिया जा सकता है। और उनकी जगह वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) के लिए गंभीर और चयन समिति ने पंत (Rishabh Pant) को पूरी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।

निष्कर्ष

यह कहना गलत नहीं होगा कि धोनी के बाद अगर किसी ने भारतीय क्रिकेट को आक्रामकता और क्लास का सही मिश्रण दिया है, तो वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का संतुलन और भी बेहतर हो सकता है। और यही कारण है कि गंभीर ने वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) में शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह पंत पर भरोसा जताने का मन बना लिया है।

Also Read – लगता नशा करके Shoaib Akhtar ने दे दिया बयान, इस फ्लॉप पाकिस्तानी बल्लेबाज को बताया 2016 से सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज

FAQs

क्या ऋषभ पंत वीरेंद्र सहवाग का छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
हाँ, पंत सिर्फ 2 छक्के दूर हैं और वेस्टइंडीज सीरीज में यह रिकॉर्ड उनके नाम होने की पूरी संभावना है।
क्या शुभमन गिल वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहेंगे?
जी हाँ, टीम मैनेजमेंट फिलहाल ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपना चाहता है और गिल को बाहर रखा जा सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!